नवदंपति ने 7 फेरे लेने के बाद किया पौधारोपण

नवदंपति ने 7 फेरे लेने के बाद किया पौधारोपण

  •  
  • Publish Date - July 3, 2017 / 04:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

मध्यप्रदेश में 6 करोड़ पौधारोपण का विश्व रिकॉर्ड बनाने में आम लोग भी अपनी भूमिका निभाने से पीछे नहीं हटे. यहां तक कि नवदंपतियों ने भी पौधा रोप कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. कुछ ऐसा ही नजारा दिखा इंदौर और डिंडौरी में. जहां नवदंपति ने 7 फेरे लेने से पहले पौधारोपण किया. इंदौर में राजीव गाँधी चौराहे के नजदीक मैरिज गार्डन में रविवार को अजय और राखी का विवाह समारोह है. जिसमें दोपहर को दुल्हे अजय और दुल्हन राखी ने पौधारोपण किया । वहीं वर और वधु पक्ष की ओर से भी 50 से ज्यादा लोगों ने पौधारोपण करके इस शादी की यादगार बना दिया. वहीं डिंडौरी में नर्मदा घाट के किनारे स्थित मंदिर में मुकेश प्रधान की शादी हो रही थी. शादी से पहले मुकेश ने अपनी होने वाली पत्नी के साथ नर्मदा के किनारे पौधे लगाए और उसके बाद ही फेरे लिए । नवदंपति के इस पहल की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं.