श्योपुर रेलवे स्टेशन पर विजिलेंस टीम का छापा, यात्रियों को दे रहे थे बिना शुल्क छपे टिकट

श्योपुर रेलवे स्टेशन पर विजिलेंस टीम का छापा, यात्रियों को दे रहे थे बिना शुल्क छपे टिकट

  •  
  • Publish Date - August 21, 2017 / 03:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

 

नैरोगेज रेलवे स्टेशन पर रेलवे विजिलेंस ने छापा मारा है। विजिलेेंस ने यहां यात्रियों को दिए जाने वाले टिकिट में भारी गड़बड़ी पकड़ी है। यात्रियों को टिकिट खिड़ली से जो टिकिट दिए जा रहे थे, उनमें यात्रियों से ली जाने वाली राशि प्रिंट ही नहीं हो रही थी। एक शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस की टीम गुपचुप तरीके से श्योपुर पहुंची और यह बड़ी गड़बड़ी पकड़ ली। करीब तीन घंटे तक चली छापेमार कार्यवाई के बाद विजिलेंस टीम ने खुलासा किया कि रेलवे स्टेशन पर यह गड़बड़ी लंबे समय से चल रही थी। टीम ने मौके से ऐसे कई टिकिट जब्त किए हैं, जिनमेें यात्रियों का गंतव्य स्थान तो प्रिंट था, लेकिन उनसे ली कई राशि के बारे में कोई जानकारी अंकित नहीं थी। यह फर्जीवाड़ा पकड़ में आने के बाद स्टेशन प्रबंधक सहित कई कर्मचारी कार्यवाई के दायरे में आ गए हैं। लंबे समय से रेलवे में टिकट काउंटर की गड़बड़ी की शिकायत है आती रहती थी जिसके चलते आज रेलवे की एक स्पेशल जांच दल टीम शो पुर पहुंची और टिकट बिक्री के समय छापेमार कार्रवाई की ।