एक हफ्ते जनता से दूर रहेंगे शिवराज कैबिनेट के ये मंत्री, जनता को दिए संदेश में बोले ‘मेरी भावनाओं को आप लोग समझें’
एक हफ्ते जनता से दूर रहेंगे शिवराज कैबिनेट के ये मंत्री, जनता को दिए संदेश में बोले ‘मेरी भावनाओं को आप लोग समझें’
Cabinet Minister Pradyuman Singh Tomar Video Viral
ग्वालियर। मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 4 जनवरी से 10 जनवरी तक जनता से दूर रहेंगे। सोशल मीडिया के जरिए दिए संदेश में उन्होंने जनता से दूर रहने के लिए निजी कारण बताया है। मंत्री ने सोशल मीडिया में अपने दफ्तर और निजी सचिवों के नंबर भी डाल दिए हैं, जरूरत पड़ने पर लोग सचिवों को फोन लगा सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर कार्रवाई न करना अधिकारियों पर पड़ा भारी, कलेक्टर ने 53 अधिकारियों पर…
मंत्री मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक हफ्ते जनता से दूर रहने का संदेश देने के बाद जनता से माफी भी मांगी है और कहा कि मेरी भावनाओं को आप लोग समझें। बता दें कि अपने सफाई अभियान को लेकर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर हमेशा चर्चा में रहते हैं। बीते दिनों उन्होंने एक बुजुर्ग व्यक्ति का ठेला ढकेलकर सुर्खिंया बटोरी थी।
ये भी पढ़ेंः IBC24 की ख़बर का बड़ा असर, अधिक दाम पर शराब बेचने पर आठ दुकानों के ल…

Facebook



