शराब दुकानों में तैनात रहेगी पुलिस, पीने और खरीदने वालों को गुजरना होगा जांच से

शराब दुकानों में तैनात रहेगी पुलिस, पीने और खरीदने वालों को गुजरना होगा जांच से

  •  
  • Publish Date - February 27, 2019 / 05:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

कोरबा। पुलिस अपराध पर लगाम लगाने नई मुहिम शुरू करने जा रही है। इसके तहत अब शराब पीने और खरीदने जाने वाले लोगों को पुलिस जांच से होकर गुजरना होगा। पुलिस शराब पीने वालों की तलाशी लेकर सुनिश्चित कर रही है कि कोई हथियार लेकर मयखाने न पहुंचे।

पढ़ें-हाईकोर्ट ने लोनिवि को लगाई लताड़, सभी जगहों से स्पीड ब्रेकर हटाने के निर्देश

कोरबा पुलिस की इस कार्रवाई से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है। पहले दिन मानिकपुर पुलिस की विशेष टीम में मुड़ापार स्थित शराब दुकान का औचक निरीक्षण किया। पुलिस ने दुकान पहुंचने वाले तमाम लोगों की तलाशी ली। दरसअल दो दिन पहले मुड़ापार शराब दुकान में पहुंचे कुछ बदमाशों ने सेल्समैन के साथ मारपीट कर उसे लहुलुहान कर दिया था।

पढ़ें-स्वाइन फ्लू का कहर, दुर्ग जिले में दस लोगों की मौत,…

घटना के बाद से पूरे शहर में शराब के सेल्समैन में दहशत व्याप्त था। वहीं शराब लेने पहुंचने वाले लोगो में भी अनहोनी की आशंका थी। लिहाजा कोरबा पुलिस ने इस नई कवायद को शुरू करते हुए आदतन बदमाशों का अलग खाका तैयार कर रही है। पकड़ में आने पर पुलिस कड़ी कार्रवाई की बात कह रही है।