नंदकुमार साय को मिली जान से मारने की धमकी

नंदकुमार साय को मिली जान से मारने की धमकी

  •  
  • Publish Date - November 7, 2017 / 08:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आय़ोग के अध्यक्ष नंदकुमार साय को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि आयोग के सचिव राघव चंद्रा ने पूरे मामले की लिखित शिकायत दिल्ली पुलिस से की है. हालांकि धमकी किस शख्स ने और क्यों दी है, इन कारणों के बारे में फिलहाल कोई बात पता नहीं चली है। साय के करीबियों से मिल रही जानकारी के मुताबिक आयोग से जुड़े कुछ लोगों ने ही नंदकुमार साय की हत्या की साजिश रची है. घटना को अंजाम दिया जाता, इससे पहले भनक लगी औऱ शिकायत दिल्ली पुलिस से कर दी गई.

10 का सिक्का नहीं लिया तो देना होगा 20 हजार
इधर आय़ोग के अध्यक्ष नंदकुमार साय फिलहाल बिलासपुर हाईकोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे हुए हैं. उन्होंने धमकी की  पुष्टि की है  लेकिन इस बारे में अधिक जानकारी देने से बचते रहे. साय ने इतना ही कहा कि- धमकी भरा पत्र आय़ोग के कार्यालय में ही मिला था, जिसके आधार पर आय़ोग के सचिव राघव चंद्रा ने लिखित शिकायत दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से की है. हालांकि साय यह बता नहीं पाए कि धमकी किस लिए दी गई है.आपको बताते चले की आदिवासी नेता नन्द कुमार से अविभाजित मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ से तीन बार लोकसभा सांसद ,दो बार राजयसभा सांसद ,तीन बार विधायक के साथ-साथ अविभाजित मध्यप्रदेश के भाजपा अध्यक्ष ,छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रथम नेता प्रतीपक्ष तथा छत्तीसगढ़ भाजपा में अध्यक्ष के तौर पर अपनी भूमिका निभा चुके है और कुछ दिनों से रमन सरकार से असंतुस्टी की बाते सामने आ रही है

मनमोहन ने नोटबंदी को बताया मोदी की बड़ी गलती