ठाणे, 14 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के उल्हासनगर में इमारत का एक हिस्सा ढहने से सात वर्षीय लड़की समेत कम से कम तीन लोग घायल हो गए।
नगर निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि यह घटना एक मंदिर के पास कैम्प संख्या दो में स्थित पांच मंजिला इमारत में मंगलवार को हुई।
ठाणे महानगरपालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने पत्रकारों को बताया, ‘‘इमारत की मरम्मत का काम चल रहा है तभी एक हिस्सा गिर पड़ा। घायल व्यक्ति भूतल पर बने फ्लैट के निवासी हैं। उनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर है।’’
उन्होंने बताया कि दमकल और आरडीएमसी के कर्मियों ने राहत एवं बचाव अभियान चलाया। नगर निकाय प्राधिकारियों ने इस इमारत को खाली करा लिया है।
भाषा गोला मानसी
मानसी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)