स्मार्ट फोन के बाद मनरेगा मजदूरों के लिए रमन सरकार की टिफिन योजना, 10 को होगी शुरुआत

स्मार्ट फोन के बाद मनरेगा मजदूरों के लिए रमन सरकार की टिफिन योजना, 10 को होगी शुरुआत

  •  
  • Publish Date - August 8, 2018 / 07:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार मनरेगा मजदूरों के लिए टिफिन योजना शुरू करने जा रही है। इसके तहत करीब 11 लाख मनरेगा मजदूरों को मुफ्त टिफिन दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह 10 अगस्त को राजधानी रायपुर में इस योजना की शुरुआत करेंगे। इसके बाद प्रदेश भर में मजदूरों को टिफिन दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि टिफिन सप्लाई के लिए जिस कंपनी को काम दिया गया है उसने इस महीने तक राज्य के सभी 27 जिलों में टिफिन की आपूर्ति का भरोसा दिलाया है। 

पढ़ें- कांवड़ियों का क्रूर चेहरा, बीच सड़क कार पर बरसाए डंडे, बाल-बाल बची जान

सत्ताधारी दल बीजेपी का मानना है कि मजदूर अक्सर रूमाल या पॉलिथिन में अपना खाना ले जाते हैं। टिफिन मिलने से मजदूर सम्मानजनक तरीके से अपना खाना रखेंगे। हालांकि कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी लोक लुभावन योजनाओं से वोटरों को रिझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। आपको बता दें कि रमन सरकार राज्य में अभी मोबाइल तिहार मना रही है। इसके तहत गरीब महिलाओं और स्टूडेंट्स को मोबाइल फोन दिए जा रहे हैं।

 

वेब डेस्क, IBC24