मध्यप्रदेश में प्याज के बाद अब टमाटर ने लोगों को रुलाया

मध्यप्रदेश में प्याज के बाद अब टमाटर ने लोगों को रुलाया

  •  
  • Publish Date - July 17, 2017 / 04:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

मध्यप्रदेश में प्याज ने जनता को रुलाया तो छत्तीसगढ़ में टमाटर लोगों को रूला रहा है. जी हां टमाटर के दाम दिन-ब-दिन बढ़ रहा है और आम आदमी की थाली से ये गायब हो रहा है. कोरबा में भी लोग टमाटर के ऊंचे दामों से खासे परेशान हो रहे हैं.

इन सूर्ख लाल टमाटर के दाम सुनकर आजकल लोगों के चेहरे का रंग भी इसी तरह लाल हो रहा है. थोड़ा परेशानी से. थोड़ा चिंता से और थोड़ा गुस्से से हो भी क्यों ना अब अगर टमाटर पेट्रोल-डीजल से महंगा बिकेगा तो गुस्सा आना तो लाजिमी है. कोरबा में इन दिनों टमाटर 100 रुपए किलो बिक रहा है. जिसने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है और टमाटर खरीदने से पहले लोगों को 10 बार सोचना पड़ रहा है.

सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बाहर से टमाटर महंगा आ रहा है, लिहाज़ा दाम बढ़े हैं. वहीं दूसरी सब्जियों के भाव भी आसमान छू रहे हैं। फिलहाल महंगाई के कारण टमाटर. सब्जी से ग़ायब हो गया है. आलम ये है, कि सोशल मीडिया में भी टमाट के चर्चे हो रहे हैं.