एनएमडीसी के बाहर आदिवासियों का प्रदर्शन, कर्मचारियों से भरी बस रोकी, उत्पादन कार्य प्रभावित

एनएमडीसी के बाहर आदिवासियों का प्रदर्शन, कर्मचारियों से भरी बस रोकी, उत्पादन कार्य प्रभावित

  •  
  • Publish Date - September 20, 2018 / 08:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

बचेली। एनएमडीसी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए गुरुवार को आदिवासियों ने बचेली चेक पोस्ट पर जमकर प्रदर्शन कर चक्काजाम कर दिया। एमएनडीसी में भर्ती प्रकिया में आदिवासी समाज ने स्थानीय लोगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। सुबह से उग्र आदिवासी समाज के लोगों ने एनएमडीसी की बसों को रोक दिया। कर्मचारियों के नहीं पहुंचने से एनएमडीसी का उत्पादन प्रभावित हुआ है।  

पढ़ें- दृष्टिहीन छात्रा ने ‘सुन रहा है ना तु’ गाना श्रेया घोषाल से भी बेहतर गाया.. आप भी सुनें

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि एनएमडीसी भर्ती में स्थानियों को प्राथमिकता देने का वादा कर मुकर गई है। उन्हें आगामी भर्तियों में भी स्थानिय लोगों की उपेक्षा करने की आशंका है। इससे पहले भी आदिवासी महासभा ने एनएमडीसी का घेराव कर रोज़गार की मांग की थी।

पढ़ें- रेप पीड़ित नाबालिग के नवजात शिशु का सौदा, दो डॉक्टर और नर्स पर केस दर्ज

एनएमडीसी के भर्तियों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने के आश्वासन के बाद आंदोलन रोका गया था। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बचेली में एनएमडीसी ने अब तक किसी स्थानीय को रोजगार नहीं दिया है। स्थानीय लिखित आश्वासन मिलने तक एनएमडीसी चेक पोस्ट में चक्का जाम करने का निर्णय लिया है। 

 

वेब डेस्क, IBC24