एंबुलेंस की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत

एंबुलेंस की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत

एंबुलेंस की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: December 31, 2020 4:35 pm IST

बरेली (उप्र), 31 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एंबुलेंस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो भाइयों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

मीरगंज के क्षेत्राधिकारी रामानंद राय ने बताया कि शीशगढ़-धनेटा रोड पर फिरोजपुर भिटौली नगला के बीच बुधवार देर रात 102 सेवा की एंबुलेंस ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल एंबुलेंस में फंसकर करीब 70 मीटर तक घिसटती चली गई। राय ने बताया कि हादसे के बाद एंबुलेंस छोड़कर चालक फरार हो गया ।उन्होंने बताया कि इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार रामप्रकाश (30) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे घायल व्यक्ति इंद्रपाल (20) ने अस्पताल ले जाए जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

 ⁠

पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं।

भाषा सं सलीम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में