महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में मुठभेड़ में दो नक्सलवादी मारे गए

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में मुठभेड़ में दो नक्सलवादी मारे गए

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में मुठभेड़ में दो नक्सलवादी मारे गए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: May 13, 2021 4:02 pm IST

नागपुर, 13 मई (भाषा) महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक महिला सहित दो नक्सलवादी मारे गए।

एक अधिकारी ने बताया कि धनोरा तहसील के सवरगांव थाना क्षेत्र में आज सुबह करीब छह बजे मुठभेड़ हुई।

गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मोरचुल के जंगलों में 50 से ज्यादा नक्सलवादी एकत्र हैं। उन्होंने बताया कि सी-60 कमांडो की टीम, गढ़चिरौली पुलिस का विशेष दस्ता और अन्य सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे तो नक्सलवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरु कर दीं।

 ⁠

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ समाप्त होने के बाद नक्सलवादी वहां से फरार हो गए। मौके से पुलिस को राजा उर्फ रमसाई रोहारू मंडावी (33) और रनिता उर्फ पुनिता चिपलुराम गावडे (28) के शव मिले हैं। दोनों पर क्रमश: 12 लाख और दो लाख रुपये का इनाम घोषित था।

अधिकारी ने बताया कि मोरचुल गांव का रहने वाला मंडावी माओवादियों के टिपागड एरिया कमेटी के प्लाटून संख्या 15 का कमांडर था और उसके खिलाफ हत्या सहित कुल 44 मामले दर्ज थे।

गोयल ने बताया कि बोतेझारी गांव की रहने वाली गावडे कासनसूर स्थानीय संगठन दस्ते की सदस्य थी और उसके खिलाफ नौ मामले दर्ज थे।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक एसएलआर राइफल, 8 एमएम राइफल, कूकर बम, आईईडी, अन्य सामग्री बरामद की है।

भाषा अर्पणा नरेश

नरेश


लेखक के बारे में