सड़क दुघर्टना में दो लोगों की मौत

सड़क दुघर्टना में दो लोगों की मौत

सड़क दुघर्टना में दो लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: December 2, 2020 2:48 pm IST

फतेहपुर (उप्र), दो दिसंबर (भाषा) फतेहपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के बांदा-बहराइच राजमार्ग पर बुधवार तड़के एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के बांदा-बहराइच राजमार्ग में चौफेरवा गांव के नजदीक कोई अज्ञात वाहन आगे जा रही एक मारुति वैन को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे खराब खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराया। इस हादसे में वैन सवार कामता शुक्ला (35) और ट्रॉली के नीचे सो रहे ट्रैक्टर चालक अमरजीत (25) की मौके पर मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में वैन सवार राहुल नामक युवक घायल भी हुआ है।

 ⁠

सूत्रों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं और घायल युवक का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इस सिलसिले में अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

भाषा सं. सलीम प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में