सैयद मुश्ताक T-20 ट्रॉफी में बिलासपुर के 2 खिलाड़ियों का चयन, छत्तीसगढ़ स्टेट टीम में इन दो प्लेयर्स को मिली जगह

सैयद मुश्ताक T-20 ट्रॉफी में बिलासपुर के 2 खिलाड़ियों का चयन, छत्तीसगढ़ स्टेट टीम में इन दो प्लेयर्स को मिली जगह

  •  
  • Publish Date - December 23, 2020 / 02:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। न्यायधानी के शहबाज हुसैन और परिवेश धर ने बिलासपुर का मान बढ़ाया है। दोनों का चयन 10 जनवरी से होने वाले T-20 ट्रॉफी के लिए हुआ है। छत्तीसगढ़ स्टेट टीम के लिए बिलासपुर के ये दोनों खिलाड़ी खेलेंगे।

पढ़ें- ‘2 साल में छत्तीसगढ़ में बढ़ी आवारा कुत्तों की संख्या’ भाजपा ने दिया कांग्रेस के 2014 में गधे बढ़…

10 जनवरी 2021 से शुरू हो रही प्रतियोगिता में टीम हिस्सा लेगी। बीसीसीआई ने मैच के शेड्यूल जारी कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ टीम के मुकाबले वड़ोदरा में खेले जाएंगे। टीम की कमान हरप्रीत सिंह भाटिया को सौंपी गई है। सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की सीनियर टीम और मध्यप्रदेश की सीनियर टीम के बीच चार टी-20 अभ्यास मैच खेले जाएंगे।

पढ़ें- सीएम बघेल ने सदन के पटल पर रखा 2500 करोड़ का अन…

इन्हें मिली है टीम में जगह

अजय मंडल, अमनदीप खरे, आनंद राव, हरप्रीत सिंह भाटिया (कप्तान), जीवनजोत सिंह, एम. बिन्नी सेमुअल, एम. रवि किरन, मो. शहबाज हुसैन (विकेट कीपर), परिवेशधर, रिषभ तिवारी, सानिध्य हुरकत, शशांक चंद्राकर, शशांक सिंह, सौरभ खरवार, सुभम सिंह, सुभम अग्रवाल, सौरभ मजुमदार, सुमित रुईकर, विशाल सिंह कुशवाहा व वीरप्रताप सिंह।

पढ़ें- बृजमोहन अग्रवाल ने की नाइट कर्फ्यू लगाने की मां…

इसके लिए प्रदेश की टीम 25 दिसंबर को इंदौर रवाना होगी। 26, 27, 29 व 30 दिसंबर को को अभ्यास मैच खेले जाएंगे। अभ्यास मैच के बाद इंदौर से वड़ोदरा के लिए टीम रवाना होगी।

पढ़ें- राहुल गांधी को नहीं पता आलू जमीन में उगता है या बाहर, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बंगाल में BJP …

पहला मैच 10 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के साथ दोपहर 12 बजे से, एफबी कालोनी ग्राउंड वड़ोदरा। दूसरा मैच 12 जनवरी को महाराष्ट्र से दोपहर 12 बजे से, एफबी कालोनी ग्राउंड वड़ोदरा। तीसरा मैच 14 जनवरी वड़ोदरा से दोपहर 12 बजे से, एफबी कालोनी ग्राउंड वड़ोदरा। चौथा मैच 16 जनवरी गुजरात टीम के साथ दोपहर 12 बजे से, एफबी कालोनी ग्राउंड वड़ोदरा। पांचवा मैच 18 जनवरी उत्तराखंड के साथ दोपहर 12 बजे से, रिलायंस क्रिकेट स्टेडियम वड़ोदरा में खेला जाएगा