बेरोजगार युवक ने शादी के कार्ड में लिखा हमारी भूल कमल का फूल

बेरोजगार युवक ने शादी के कार्ड में लिखा हमारी भूल कमल का फूल

  •  
  • Publish Date - February 26, 2018 / 02:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

 सभी  चाहते हैं की वो हर वक्त सेंटर ऑफ़ अट्रैक्सन हो और इसके लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। खैर लोगो के अलग अलग तरीके होते हैं अपने आपको लोगों की जुबान में चढ़ाने के। अब  जांजगीर के इस युवा को ही ले लीजिये जिसने अपनी शादी के कार्ड में ऐसा कुछ लिखवा दिया जिससे सभी उस  दुल्हे को सिर्फ मज़ाक बना रहे हैं. हुआ यूं कि  जैजैपुर क्षेत्र के बेलादुला गाँव के रामकुमार मनहर कांग्रेस के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के सक्रिय पदाधिकारी हैं,और उनकी शादी है और इस शादी  के कार्ड पर उन्होंने लिखवाया है “हमारी भूल कमल का फूल”

  ये भी पढ़े – क्रिकेटर केविन पीटरसन पहुंचे रायपुर, सरोई संस्था करेगी वन भैंसा और पहाड़ी मैना का संरक्षण

  इस बारे में जब रामकुमार मनोहर से बात की गयी की उन्होंने कार्ड पर ऐसा क्यों लिखवाया है तो उनका कहना था कि वो बेरोज़गार हैं और इसकी वजह सरकार की नीति और सिस्टम है,दो साल पहले रोज़गार में थे, पंचायत में ऑपरेटर थे, सरकार ने दस हज़ार को निकाल दिया तो मेरी भी नौकरी गई,विरोध हुआ तो पंचायत मंत्री जी बोले दूसरी भर्ती में प्राथमिकता देंगे, पर वह भी नही हुआ तो मै तो कहूँगा न भूल है कमल फूल, तो बोलता भी हूँ और कार्ड पर भी चस्पा करा दिया.

     इस कार्ड पर भाजपा  प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने  मुस्कुराते हुए कहा है कि विवाह की शुभकामना देता हूँ, उम्मीद करता हूँ वे विवाह में भूल नही कर रहे

  वेब टीम IBC24