एसआईआई से 11 या 12 जनवरी को रवाना होंगे टीकों से लदे ट्रक | Vaccine-laden trucks to depart from SII on January 11 or 12

एसआईआई से 11 या 12 जनवरी को रवाना होंगे टीकों से लदे ट्रक

एसआईआई से 11 या 12 जनवरी को रवाना होंगे टीकों से लदे ट्रक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : January 10, 2021/7:01 pm IST

पुणे, 10 जनवरी (भाषा) देश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के 16 जनवरी को शुरू होने के मद्देनजर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पुणे स्थित संस्थान से कोविशील्ड टीके को विभिन्न स्थानों पर भेजने का काम 11 जनवरी की शाम से या फिर 12 जनवरी से शुरू होगा। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि टीकों से लदे ट्रक व्यापक पुलिस सुरक्षा के बीच मंजरी स्थित एसआईआई से रवाना होंगे।

टीकों को भेजने के काम एवं इसकी सुरक्षा संबंधी योजना से जुड़े सूत्रों ने बताया, ‘‘संभावना है कि कोविशील्ड टीके को ले जाने का काम सोमवार से आरंभ होगा। यदि किसी वजह से ऐसा नहीं हो पाता है तो यह काम मंगलवार सुबह तो निश्चित ही शुरू हो जाएगा।’’

टीकों को हवाईअड्डों तथा राज्य की सीमाओं पर ले जाने वाले ट्रकों को पुलिस की सुरक्षा देने का फैसला महाराष्ट्र सरकार पहले ही कर चुकी है।

कंपनी के सह संस्थापक राहुल अग्रवाल ने बताया कि इस काम में जीपीएस सुविधा से लैस 300 ट्रक लगाए जाएंगे और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त 500 ट्रकों का इस्तेमाल किया जाएगा।

भाषा मानसी प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)