महाराष्ट्र में ऑक्सीजन ले जा रहे वाहनों को एंबुलेंस की तरह माना जाएगा

महाराष्ट्र में ऑक्सीजन ले जा रहे वाहनों को एंबुलेंस की तरह माना जाएगा

  •  
  • Publish Date - September 14, 2020 / 03:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

मुंबई, 14 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को आदेश जारी किया जिसके मुताबिक ऑक्सीजन ले जा रहे वाहनों को एंबुलेंस माना जाएगा ताकि कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रहे अस्पतालों तक इस गैस की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

इस संबंध में सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया कि एक साल तक केवल ऑक्सीजन लेकर जा रहे वाहनों को एंबुलेंस माना जाएगा।

अधिसूचना में कहा गया, इसलिए महाराष्ट्र सरकार घोषाण करती है कि चिकित्सा जरूरतों के लिए ऑक्सीजन ले जाने के लिए अधिकृत वाहनों को ऐसी आपदा के मद्देनजर एक साल तक केवल ऑक्सीजन लदे होने पर एंबुलेंस माना जाएगा और इन वाहनों को आपातकाल सेवा या आपदा प्रबंधन ड्यूटी पर तैनात वाहनों की सुविधा मिलेगी ।’’

भाषा धीरज नरेश

नरेश