रिश्वत ले रहे दारोगा का वीडियो वायरल : हुआ निलंबित
रिश्वत ले रहे दारोगा का वीडियो वायरल : हुआ निलंबित
सम्भल (उप्र), 23 नवम्बर (भाषा) सम्भल जिले की नगर कोतवाली में तैनात दारोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद उसे निलम्बित कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने सोमवार को बताया कि इस वक्त सम्भल नगर कोतवाली में तैनात दारोगा कृष्ण वीर सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह रिश्वत लेते हुए दिख रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस पर दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मामले की जांच गुन्नौर के पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई है।
भाषा सं सलीम निहारिका नरेश
नरेश

Facebook



