विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने शिक्षक दिवस पर गुरुजनों को बधाई दी, बोले- शिक्षक ही रखते हैं भविष्य निर्माण की नींव

विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने शिक्षक दिवस पर गुरुजनों को बधाई दी, बोले- शिक्षक ही रखते हैं भविष्य निर्माण की नींव

विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने शिक्षक दिवस पर गुरुजनों को बधाई दी, बोले- शिक्षक ही रखते हैं भविष्य निर्माण की नींव
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: September 4, 2020 1:48 pm IST

रायपुर 5 सितंबर 2020 । छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती ( शिक्षक दिवस ) के अवसर पर गुरुजनों को प्रणाम करते हुए शिक्षक दिवस की बधाइयां दी है। डॉ महंत ने कहा कि, शिक्षक मानव समाज के वह स्तंभ है जिनसे भविष्य के निर्माण की नींव रखी जाती है।

ये भी पढ़ें: रेवांचल एक्सप्रेस सहित चार जोड़ी ट्रेनों के संचालन की अनुमति, 5 सितंबर से चलेंगी ट्रेन 

उन्होंने कहा कि, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक अच्छे राजनेता होने से पहले एक प्रख्यात शिक्षक, महान दार्शनिक एवं हिन्दू विचारक थे। जिन्होंने अपने जीवन का अधिकांश समय समाज में शिक्षकों के महत्व को बताने एवं शिक्षण कार्य की महानता को बताने में व्यतीत कर दिया, एवं देश के विकास एवं उत्थान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। मनुष्य के दिमाग का सही उपयोग सिर्फ और सिर्फ शिक्षा द्वारा ही किया जा सकता है, उनके कहे कथन आज भी सब को प्रेरणा देते हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें: आंगनबाड़ी खोलने के फैसले से कार्यकर्ता-सहायिका संघ में नाराजगी, कहा- कोई संक्रमित हुआ तो जिम्मेदारी हमारी नहीं 


लेखक के बारे में