पेड़ पर चढ़ गया तेंदुआ तो जुट गई गांव की भीड़
पेड़ पर चढ़ गया तेंदुआ तो जुट गई गांव की भीड़
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के पीपरछेडी गांव में उस समय दहशत फैल गई जब गांव की सड़कों पर घुमते तेंदुए पर लोगों की नजर पड़ी। तेंदुए को देखते ही ग्रामिणों ने दौड़-भाग चिल्लापुकार शुरू कर दिया, शोर-शराबे और अफरातफरी से घबराया तेंदुआ गांव में मौजूद एक पेड़ पर चढ़ गया। फिर क्या था पेड़ पर चढ़े तेंदुए को देखने ग्रामिणों का हुजूम जुटने लगा, आप भी देखें कैसे घबराया तेंदुआ पेड़ पर चढ़ गया।
देखें वीडियो –
देखा कैसे जंगल में अपनी गति और चतुराई के लिए पहचाने जाने वाला तेंदुआ इंसानी बस्ती में दुबक कर पेड़ पर चढ़ गया। वैसे घटना की खबर नजदीकी वन विभाग तक पहुंचा दी गई है ताकि वनकर्मी तेंदुए को बचाकर किसी सुरक्षित स्थान तक लेजा सकें।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



