कवर्धा में अनियंत्रित बस पलटी, हादसे में हेल्पर की मौत 10 यात्री घायल, ड्राइवर फरार

कवर्धा में अनियंत्रित बस पलटी, हादसे में हेल्पर की मौत 10 यात्री घायल, ड्राइवर फरार

  •  
  • Publish Date - October 20, 2018 / 08:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

कवर्धा। कवर्धा में बिरकोना के पास रायपुर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस के हेल्पर की मौत हो गई जबकि दस यात्री घायल हो गए हैं। जिनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

पढ़ें- पुलिस को बड़ी सफलता,मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन माओवादियों को मार गिराया, हथियार बरामद

यात्रियों के मुताबिक ड्राइवर नशे की हालत में था, बस की स्पीड ज्यादा होने के चलते उसका नियंत्रण खो गया, और बस हादसे का शिकार हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया। वहीं पुलिस घटना के बाद से फरार ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।

पढ़ें- शराब के नशे में धुत दरोगा और महिला वकील ने रेस्टोरेंट में किया हंगामा, देखिए वीडियो

घटना सुबह 9 बजे की है अपना ट्रेवल्स की बस करीब 50 यात्रियों को लेकर कवर्धा से रायपुर की ओर जा रही थी, बिरकोना मोड़ के पास अचनाक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के नीच दबने से हेल्पर की मौत हो गई। जबकि 10 से ज्यादा यात्री घायल हो गए है, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। हेल्पर करीब दो घंटे तक बस के नीचे दबा रहा। जेसीबी की मदद से बस को सीधा किया जा सका लेकिन तब तक हेल्पर की मौत हो चुकी थी। पुलिस आरोपी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी पतासाजी में जुट गई है।

 

 

वेब डेस्क, IBC24