जनता ने 5 साल बाद वोट मांगने आये नेता की ली जमकर क्लास,वीडियो वायरल

जनता ने 5 साल बाद वोट मांगने आये नेता की ली जमकर क्लास,वीडियो वायरल

  •  
  • Publish Date - November 13, 2018 / 05:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

आगर। मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार जोरो पर है ऐसे में सभी पार्टी के नेता अपनी जनता के बीच जा कर वोट मांग रहे है। ऐसे में स्वाभाविक है कि जनता उन नेताओ को समझाए कि पूरे पांच साल बाद जनता से मिलने का परिणाम क्या होता है। इसी के चलते मालवा विधानसभा से भाजपा प्रत्याक्षी मनोहर ऊंटवाल को ग्रामीण क्षेत्रो में नाराजगी का सामना कर पड़ रहा है।

 

ज्ञात हो कि साल 2014 में विधायक से सांसद बने ऊंटवाल अब फिर विधायक बनने के लिए मैदान में हैं। इसी के चलते वो बडौद क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए गए हुए थे उस दौरान ऊंटवाल को ग्रामीणों ने खरी खोटी सुनाई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है, यह वीडियो प्रचार के दौरान ग्राम माँजूखेड़ी का बताया जा रहा है। प्रचार के दौरान बडौद क्षेत्र के कार्यकर्ता भी साथ मे थे, ग्रामीणों ने कहा की 5 साल बाद अब आये हैं गांव में बिजली की हालत खस्ता है किसको कहे, भाजपा प्रत्याक्षी मनोहर ऊंटवाल चुपचाप ग्रामीणों की नाराजगी खड़े खड़े सुनते रहे ।