रायपुर: सड्डू सेक्टर-8 में 15 दिनों से गहराया जल संकट, 3 मिनट के लिए आता है पानी

रायपुर: सड्डू सेक्टर-8 में 15 दिनों से गहराया जल संकट, 3 मिनट के लिए आता है पानी

रायपुर: सड्डू सेक्टर-8 में 15 दिनों से गहराया जल संकट, 3 मिनट के लिए आता है पानी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: June 12, 2017 6:14 am IST

रायपुर के सड्डू के सेक्टर 8 के निवासी पिछले दो महिनों से पानी के संटक से जूझ रहे है ।पिछले 15 दिनों से ये संकट और गहरा गया है ।कालोनीवासियों के मुताबिक हाऊसिंग बोर्ड के नल में दिनभर में केवल 3 मिनट पानी आ रहा है. इससे त्रस्त कालोनीवासियों की रविवार को एक बैठक हुई इसमें कांग्रेस के नेता पंकज शर्मा और हाऊसिंग बोर्ड के अफसर भी शामिल हुए ।पानी से जूझ रहे कालोनीवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर दो दिन अंदर पानी व्यवस्था नहीं सुधरी तो वे बुधवार को हाऊसिंग बोर्ड का धेराव करेंगे । पंकज शर्मा ने कांग्रेस की ओर से कालोनीवासियों की मांगों के समर्थन करते हुए घेराव में शामिल होने की घोषणा की है ।


लेखक के बारे में