नाकेबंदी के बीच कहां गायब हो गए RTI एक्टिविस्ट के हमलावर? घटना के पांच दिनों बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर

नाकेबंदी के बीच कहां गायब हो गए RTI एक्टिविस्ट के हमलावर? घटना के पांच दिनों बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर

नाकेबंदी के बीच कहां गायब हो गए RTI एक्टिविस्ट के हमलावर? घटना के पांच दिनों बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: May 9, 2020 4:28 pm IST

एंकर। मनेन्द्रगढ़ में आरटीआई एक्टिविस्ट रमाशंकर गुप्ता पर हुए प्राणघातक हमले के मामले में पुलिस पांच दिन बाद भी मुख्य आरोपी तक नही पहुंच सकी है। इस मामले में पुलिस ने पांच सहयोगी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, पर मुख्य आरोपी प्रमोद अग्रवाल उसकी पत्नी और बेटा अब तक मनेन्द्रगढ़ पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

ये भी पढ़ें:अजीत जोगी के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, अगले 48-72 घंटे बेहद अहम

बता दें कि चार मई की दोपहर दिनदहाड़े हुई इस घटना में रमाशंकर गुप्ता पर जानलेवा हमला किया गया था जिसमे उनके शरीर के कई अंगों में गम्भीर चोंटे आई थी। सामुदायिक स्वास्थ्य मनेन्द्रगढ़ में उपचार के बाद उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया था जहां रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। रमाशंकर गुप्ता छत्तीसगढ़ के अलावा देश में भी आरटीआई एक्टिविस्ट के रूप में जाने जाते हैं और उन्होंने कई बड़े मामलों का खुलासा भी किया है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद SI के पिता से बात कर व्यक्त की शोक स…

सीएम भूपेश बघेल ने उनके साथ हुई घटना पर दुख जताया था और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने की बात कही थी । इस घटना को लेकर लोगो में भी नाराजगी है । सवाल खड़े हो रहे हैं कि लॉक डाउन में जगह जगह पुलिस की तैनाती और नाकेबंदी होने के बाद आखिर आरोपी परिवार सहित कहा चला गया । जानकारी के अनुसार पुलिस की एक टीम सूरजपुर भी गई थी पर आरोपी वहां भी नही मिले । पुलिस अधिकारियों का दावा है कि आरोपी आज नही तो कल पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने स्वीकृत की 5 लाख की सहायता, प्रवासी मजदूर दंपत्त…

इस मामले में मुख्य आरोपी को संरक्षण मिलने की बात भी सामने आ रही है। ऐसे में देखना होगा कि मामले का मुख्य आरोपी प्रमोद मेडिकोज का संचालक प्रमोद अग्रवाल उसकी पत्नी और बेटे को पुलिस कब तक गिरफ्तार कर पाती है । पुलिस ने रमाशंकर की रिपोर्ट पर इन तीनों के अलावा अन्य पर कई अलग अलग धाराओं के अलावा हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज किया था। आपको बता दें कि यह घटना उस समय हुई थी जब रमाशंकर गुप्ता आमाखेरवा इलाके में हो रहे निर्माण कार्य की फोटो लेने गए थे।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com