कुणाल चौधरी पीपीई किट में सबसे अंत में करेंगे मतदान, राज्यसभा सीटों पर किसके बीच है टक्कर.. देखिए

कुणाल चौधरी पीपीई किट में सबसे अंत में करेंगे मतदान, राज्यसभा सीटों पर किसके बीच है टक्कर.. देखिए

  •  
  • Publish Date - June 19, 2020 / 02:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की 3 राज्यसभा सीटों के लिए आज मतदान होना है। सुबह 9 से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। 

पढ़ें- 2400 रुपए में होगी कोरोना जांच, कोरोना नियंत्रण को लेकर आयोजित बैठक में गृह म.

कांग्रेस से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया उम्मीदवार
बीजेपी की तरफ से ज्योतिरादित्य सिंधिया उम्मीदवार
बीजेपी की तरफ से डॉ.सुमेर सिंह सोलंकी भी उम्मीदवार

मतों की गिनती शाम 05 बजे से शुरू होगी। दोनों ही दलों को क्रॉस वोटिंग का डर । विधानसभा के कुल 230 सदस्य हैं। विधानसभा में 206 सदस्य मौजूद हैं। 24 सीट रिक्त,दो निधन,22 त्यागपत्र शामिल हैं। इनमें 107 भाजपा विधायक 92 कांग्रेस विधायक 02 बसपा 01 सपा 04 निर्दलीय शामिल हैं। चुनाव के नतीजे देर शाम तक आएंगे।

पढ़ें- भारत-चीन तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, चीनी कंपनी का 471 करोड़ र…

कोरोना संक्रमण को देखते हुए तीन जगह स्वास्थ्य की जांच की व्यवस्था की गई है। पहली बार सेंट्रल हॉल में मतदान संपन्न होगा। मतदान में कुल 206 विधायक हिस्सा लेंगे। 

पढ़ें- प्रवासी मजदूरों को बड़ी सौगात, नई योजना के तहत मिलेगा रोजगार, 50 हज…

कोरोना पॉजिटिव कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी पीपीई किट में मतदान के लिए सबसे अंत में आएंगे। चौधरी का मतपत्र अलग लिफाफे में रखा जायेगा। एक-एक विधायक मतदान केंद्र में आएंगे। मतपत्र में वरीयता अंकित कर मतपत्र मतपेटी में डालेंगे। इससे पहले गुरुवार को दोनों की दलों ने बैठक की थी।