PM Candidate From India Alliance? : इंडिया गठबंधन की तरफ से कौन होगा प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार? उद्धव ठाकरे ने दिया ये जवाब, साथ ही पीएम मोदी पर साधा निशाना

Who will be the PM candidate from India alliance?इंडिया गठबंधन की तरफ से कौन होगा प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार?

  •  
  • Publish Date - May 18, 2024 / 05:46 PM IST,
    Updated On - May 18, 2024 / 05:46 PM IST

Who will be the PM candidate from India alliance? : मुंबई। लोकसभा चुनाव के लिए चार चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। महाराष्ट्र में एनडीए और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेता जोरशोर से प्रचार प्रसार में जुटे हुए है। बीजेपी लगातार इंडिया गठबंधन पर सवालों की बौछार कर रही है तो वहीं इंडिया गठबंधन की तरफ से कौन होगा प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार? ये सवाल विपक्षी दलों से लगातार पूछे जा रहे हैं। पीएम मोदी और बीजेपी के कई दिग्गज नेता इस सवाल के जरिए ‘इंडिया’ गठबंधन पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे है।

read more : CCTV Footage Swati Maliwal : स्वाति मालीवाल केस पर बड़ा अपडेट..! सामने आया नया सीसीटीवी फुटेज, जांच में जुटी पुलिस 

कौन होगा प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार?

Who will be the PM candidate from India alliance? : इस बीच, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने ‘इंडिया’ गठबंधन में पीएम पद के उम्मीदवार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के लिए कई संभावित उम्मीदवार हैं और गठबंधन के भीतर एक निर्णय लिया गया है। हालांकि उन्हें कहा कि इस समय इसका खुलासा करने की आवश्यकता नहीं है। ठाकरे ने इस बात पर जोर दिया कि इंडिया गठबंधन का प्राथमिक उद्देश्य देश के लोकतंत्र और स्वतंत्रता की ‘रक्षा’ करना है।

 

बता दें कि चार चरणों की वोटिंग के बाद अब पांचवे चरण की वोटिंग होना है जिसके लिए आज जिन सीटों पर पांचवे चरण में चुनाव होना है उस लोकसभा क्षेत्रों पर प्रचार थम जाएगा। इस बीच, आज इंडिया गठबंधन ने मुंबई में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया। सांताक्रूज़ के एक होटल में आयोजित मीडिया सम्मेलन में ठाकरे के साथ, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (सपा) प्रमुख शरद पवार और विपक्षी गठबंधन के तीन प्रमुख दलों के नेता उपस्थित थे।

 

उद्धव ठाकरे ने मोदी के आरोपों पर किया पलटवार

उद्धव ठाकरे ने मोदी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, मोदी ने कम से कम स्वीकार किया है कि हमारे पास इस पद के लिए कई चेहरे हैं, लेकिन भाजपा के पास इस पद के लिए सोचने के लिए कोई दूसरा चेहरा नहीं है। उनके पास केवल एक ही चेहरा है जो गिनती में भी नहीं है। क्या बीजेपी एक ही चेहरा पेश करने जा रही है? पीएम ने स्वीकार कर लिया है कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं।

जब उनसे भाजपा नेताओं के आरोपों के बारे में पूछा गया कि विपक्षी गठबंधन की प्रचार रैलियों में पाकिस्तान के झंडे लहराए जा रहे हैं और पाकिस्तान की प्रशंसा में नारे लगाए जा रहे हैं तो उद्धव ठाकरे ने इन दावों को सरासर झूठ बताते हुए खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, मोदी जब भी नवाज शरीफ और अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान खाई गई बिरयानी को याद करते हैं तो ऐसे झूठ उछालते हैं। बीजेपी को पहले अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख में चीन की घुसपैठ के बारे में जवाब देना चाहिए। बीजेपी नेता सत्यपाल मलिक ने पुलवामा हमले के बारे में कुछ चौंकाने वाली जानकारी दी है। उन्हें जवाब देने के बजाय, भाजपा बेशर्मी से हम पर हमला कर रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp