सिडनी वन-डे से होगी ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत, भारतीय टीम में किसे मिली जगह ? कब कहां होंगे मैच, यहां जानिए पूरा शेड्यूल

सिडनी वन-डे से होगी ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत, भारतीय टीम में किसे मिली जगह ? कब कहां होंगे मैच, यहां जानिए पूरा शेड्यूल

सिडनी वन-डे से होगी ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत, भारतीय टीम में किसे मिली जगह ? कब कहां होंगे मैच, यहां जानिए पूरा शेड्यूल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: November 22, 2020 9:41 am IST

नईदिल्ली। कोरोना काल में टीम इंडिया अपनी पहली सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। यूएई में आईपीएल के 13वें संस्करण के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद भारतीय क्रिकेटर्स अब मिशन ऑस्ट्रेलिया पर है। ‘ब्लू ब्रिगेड’ की इस सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर यानी शुक्रवार से होने जा रही है। इस दौरान भारत पहले वन-डे फिर टी-20 और अंत में टेस्ट सीरीज खेलेगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत सिडनी वन-डे से होगी।

ये भी पढ़ें: शुरूआती एलपीएल में गॉल ग्लैडिएटर्स की अगुआई करेंगे अफरीदी

तीन वन-डे मैच सीरीज का शेड्यूल
27 नवंबर: सिडनी में पहला वनडे (सुबह 9:10)
29 नवंबर: सिडनी में दूसरा वनडे (सुबह 9:10)
02 दिसंबर: कैनबरा में तीसरा वनडे (सुबह 9:10)

 ⁠

इसके बाद 6 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट पर्थ, तीसरा मेलबर्न और आखिरी मैच अगले साल जनवरी में सिडनी में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे का अंत वनडे सीरीज के साथ होगा।

04 दिसंबर: कैनबरा में पहला टी-20 (दोपहर 1:40)
06 दिसंबर: सिडनी में दूसरा टी-20 (दोपहर 1:40)
08 दिसंबर: सिडनी में तीसरा टी-20 (दोपहर 1:40)

17-21 दिसंबर: एडीलेड में पहला टेस्ट (सुबह 9:30) (डे-नाइट)
26-30 दिसंबर: मेलबर्न में दूसरा टेस्ट (सुबह 5:00)
03-07 जनवरी: सिडनी में तीसरा टेस्ट (सुबह 5:00)
15-19 जनवरी: ब्रिसबेन में चौथा टेस्ट (सुबह 5:00)

ये भी पढ़ें: एटीपी फाइनल्स ट्राफी के लिये थिएम और मेदवेदेव में होगी भिड़ंत

दोनों टीम इस प्रकार है
टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और टी नटराजन

एकदिवसीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन

टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, शुभम गिल, ऋधिमान साहा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com