‘पाटन के 57 ग्राम पंचायतों में सरपंच-सचिव के हस्ताक्षर बिना पैसों का आहरण’
'पाटन के 57 ग्राम पंचायतों में सरपंच-सचिव के हस्ताक्षर बिना पैसों का आहरण'
रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान गुरूवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने सदन में पाटन विधानसभा क्षेत्र का मामला उठाया. भूपेश बघेल के मुताबिक क्षेत्र के 57 ग्राम पंचायतों में बिना सचिव और सरपंच के हस्ताक्षर बिना ही पैसों का आहरण विभाग ने कर लिया.
ये भी पढ़ें-परीक्षा के तनाव से मुक्ति का मोदी मंत्र
विधानसभा के बजट सत्र में @Bhupesh_Baghel ने कहा-”पाटन के 57 ग्राम पंचायतों में सरपंच-सचिवों के हस्ताक्षर बिना विभाग ने पैसों का आहरण किया”
— Abhishek Mishra (@AbhiMishra444) February 16, 2018
भूपेश बघेल ने सदन में RTI के दस्तावेज भी सदन में लहराए. वहीं मंत्री अजय चंद्राकर के जवाब से असंतुष्ट पीसीसी अध्यक्ष ने यह कहकर सदन से वॉकआउट कर दिया. कि मंत्री जवाब देने के बजाय टाइमपास कर रहे हैं । हालांकि इस तरह हुए वॉकआउट पर सत्ता पक्ष ने ठहाके भी लगाए। इधर विधायक RK राय ने बालोद जिले में धान खरीदी में गड़बड़ी का मामला उठाया।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में इलाज के बजाय डॉक्टर कर रहे है क्लर्क का काम
सहकारिता मंत्री दयालदास बघेल ने भी गड़बड़ी की बात मानी। बघेल ने कहा, फरदफोड़ उपार्जन केंद्र के खरीदी प्रभारी को निलंबित किया गया है। इधर महासमुंद के निर्दलीय विधायक विमल चोपड़ा ने महतारी एक्सप्रेस और संजीवनी एक्सप्रेस एम्बुलेंस कर्मचारियों की ड्यूटी 12 घंटे से घटा कर 8 घंटे करने का मामला उठाया। मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा, कि ये कर्मचारी और एजेंसी के बीच का मामला है और आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



