वर्ल्ड हार्ट डे पर वॉकथॉन का आयोजन, हृदय को स्वस्थ रखने रायपुरियंस ने लगाई दौड़

वर्ल्ड हार्ट डे पर वॉकथॉन का आयोजन, हृदय को स्वस्थ रखने रायपुरियंस ने लगाई दौड़

  •  
  • Publish Date - September 29, 2018 / 06:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

रायपुर। आज वर्ल्ड हार्ट डे है और इस खास मौके पर NHMMI की ओर रायपुर में वॉकथॉन का आयोजन किया गया। करीब 10 हजार से ज्यादा लोग रायपुर के भगत सिंह चौक से शुरू हुए इस दौड़ में शामिल हुए। सुबह करीब 6 बजे शुरू हुए वॉकथॉन में हर उम्र वर्ग के लोग शामिल हुए।

पढ़ें- वेटनरी विभाग के फील्ड अफसर भी विभागीय कोटे से दे सकेंगे नीट एग्जाम

पिछले 6 सालों की तरह आज भी सुबह शहीद भगत सिंह चौक से वॉकथन हुआ। यहां से तेलीबांधा होते हुए लोगों ने घड़ी चौक तक दौड़ लगाई। फिर वापस भगत सिंह चौक पहुंचे। इस वॉकथॉन के प्रति जागरुक करने NHMMI की टीम कई दिनों से शहर में विभिन्न आयोजन कर रही है। IBC24 के सहयोग से होने वाले इस वॉकथन के माध्यम से लोगों को दिल की बीमारी के संबंध में जानकारी दी जा रही है। NHMMI के AGM रवि भगत के मुताबिक इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को लगातार हो रहे दिल की बीमारी के प्रति जागरुक करना है। जिससे लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान दें।

 

 

वेब डेस्क, IBC24