वर्षो पहले भूपेश बघेल को यहां मिला था मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद, जानिए पूरी बात | Years ago, Bhupesh Baghel had got blessings here

वर्षो पहले भूपेश बघेल को यहां मिला था मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद, जानिए पूरी बात

वर्षो पहले भूपेश बघेल को यहां मिला था मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद, जानिए पूरी बात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : April 19, 2019/11:23 am IST

सतना। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सतना दौरे पर थे। वे वहां सतना के नागौद स्थित खेरूआ हनुमान मंदिर और सिंहपुर के लाल शाह मजार में चादर चढ़ाने पहुंचे थे। दिलचस्प बात यह रही की चुनाव के समय सीएम भूपेश बघेल किसी राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने नहीं पहुंचे थे। बल्कि वर्षो पहले मिले एक आशीर्वाद को पूरा करने आये थे।इस दौरान उन्होंने बताया कि यहां के एक सिद्ध पुरुष ने वर्षों पहले उन्हें मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया था। और उनके आशीर्वाद से उन्हें यह हासिल भी हो गया। जिसके लिए बघेल मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार सतना पहुंचे।

दरअसल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पहली बार मध्यप्रदेश के सतना पहुंचे थे। जिन्हें देखने के लिए लोगों में खासा उत्साह था। अपने निजी कार्यक्रम के तहत सतना के हवाई अड्डे आकर सड़क मार्ग से नागौद स्थित खेरूआ गांव पहुंचकर उन्होंने भगवान बजरंगबली के दर्शन किये। आपको बता दें इस जंगली इलाके में बहु प्रसिद्ध बजरंगबली का मंदिर है जो खेरूआ सरकार के नाम से जाना जाता है। वहीं नजदीक में ही सिंहपुर इलाके में लाल शाह की मजार भी है। इस दौरान उन्होंने बताया कि कई सालों पहले यहां के एक सिद्ध पुरुष ने भूपेश बघेल को आशीर्वाद दिया और कहा था कि एक दिन आप मुख्यमंत्री जरूर बनेंगे जिसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की गद्दी संभालने के बाद आज पहली बार सतना पहुंचे और नागौर अंतर्गत खेरुआ गांव के बजरंग वली मंदिर में पूजा अर्चना की और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। उसके बाद वह सिंहपुर के लाल शाह मजार पहुंचे और वहां चादर चढ़ाकर जबलपुर की तरफ अपने अगले कार्यक्रम में रवाना हो गए।

IBC24 Opinion Poll – दीजिए जवाब और जीतिए इनाम (आप सब से अनुरोध है इसे शेयर ज़रूर करें )

Question 1 – https://www.ibc24.in/poll/india-pm

Question 2 – https://www.ibc24.in/poll/india-govt

Question 3 – https://www.ibc24.in/poll/india-mandate

Question 4 – https://www.ibc24.in/poll/chaukidar-india

Question 5 – https://www.ibc24.in/poll/cg-bjp-mla

Question 6 – https://www.ibc24.in/poll/cg-congress

Question 7 – https://www.ibc24.in/poll/mahagathbandhan

Question 8 – https://www.ibc24.in/poll/rafel-congress

Question 9 – https://www.ibc24.in/poll/air-strike

Question 10 – https://www.ibc24.in/poll/bjp-bangal

Question 11 – https://www.ibc24.in/poll/ram-mandir

Question 12 – https://www.ibc24.in/poll/kashmir-bjp

Question 13 – https://www.ibc24.in/poll/terror-bjp 

Question 14 – https://www.ibc24.in/poll/bjp-cg-mp

Question 15 – https://www.ibc24.in/poll/madhya-pradesh-bjp