युकां ने खोला मोदी-रमन पकौड़ा सेंटर, पकौड़ा तलकर जताया विरोध

युकां ने खोला मोदी-रमन पकौड़ा सेंटर, पकौड़ा तलकर जताया विरोध

  •  
  • Publish Date - February 5, 2018 / 11:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरु हुआ, राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.10 फरवरी को रमन सिंह बजट पेश करेंगे. 

ये भी पढ़ें- हनीट्रैप मामला: विधायक और विक्रमजीत के बीच डील का वीडियो वायरल

    

ये भी पढ़ें- बच्चों को स्कूली शिक्षा ‘छत्तीसगढ़ी’ में देने के लिए सरकार ने शुरू की कवायद

लेकिन इस बजट को लेकर युवक कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. युवक कांग्रेस का आरोप है कि  बजट में युवाओं के लिए कोई योजना नहीं है, लिहाज बजट का बहिष्कार करते हुए युकां कार्यकर्ताओं ने आज शहर में पकौड़ा स्टॉल लगाकर पकौड़ा तलकर अपने विरोध दर्ज कराया. युवक कांग्रेस ने पकौड़ा स्टॉल पर बकायदा मोदी-रमन पकौड़ा सेंटर नाम चस्पा कर रखा था. छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा क्षेत्र में युकां ने पकौड़ा तलकर विरोध जताया है.   

 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24