जीका वायरस को लेकर प्रदेश में हाई अलर्ट, सिर्फ इस अस्पताल में होती है जांच

जीका वायरस को लेकर प्रदेश में हाई अलर्ट, सिर्फ इस अस्पताल में होती है जांच

  •  
  • Publish Date - October 13, 2018 / 09:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

भोपाल। राजस्थान में जीका वायरस के बढ़ रहे खतरे के बीच अब मध्य प्रदेश में जीका वायरस को लेकर हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है। प्रदेश के जो सभांग राजस्थान बॉर्डर से जुड़े हैं उन सभी में अलर्ट जारी कर दिया गया हैवहीं उज्जैन और ग्वालियर चंबल संभाग में विशेष अलर्ट घोषित किया गया है

वायरस के खतरे को देखते हुए रीजनल ज्वाइंट डायरेक्टर्स को निर्देश जारी किए गए हैंबता दें कि मध्य प्रदेश में सिर्फ भोपाल एम्स में ही ज़ीका वायरस की जांच होती हैंसिविल सर्जन का कहना है कि हालांकि प्रदेश में अभी तक कोई भी जीका वायरस का कोई मरीज नहीं आया हैलेकिन राजस्थान में जीका वायरस के बढ़ते हुए खतरे के देखते हुुए प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है

यह भी पढ़ें : शासकीय कार्य में बाधा डाली, पूर्व विधायक गिरफ्तार

गौरतलब है कि राजस्थान में जीका वायरस तेजी से फैल रहा है। अकेले जयपुर में ही जीका वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 32 से बढ़कर 42 हो गई है राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव ने जीका वायरस के सबसे प्रभावित क्षेत्र शास्त्री नगर के लिए खास दिशा निर्देश जारी किए हैं

वेब डेस्क, IBC24