Automobile Corp Of Goa Share: बाजार में गिरावट, लेकिन टाटा के इस शेयर में मचाया धमाल, 20% की ताबड़तोड़ छलांग!

Automobile Corp Of Goa Share: बाजार में गिरावट, लेकिन टाटा के इस शेयर में मचाया धमाल, 20% की ताबड़तोड़ छलांग!

Automobile Corp Of Goa Share: बाजार में गिरावट, लेकिन टाटा के इस शेयर में मचाया धमाल, 20% की ताबड़तोड़ छलांग!

(Automobile Corp Of Goa Share, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: July 31, 2025 / 11:26 am IST
Published Date: July 31, 2025 11:26 am IST
HIGHLIGHTS
  • शेयर 20% चढ़कर ₹2166.35 पर पहुंचा।
  • टाटा मोटर्स की कंपनी में 48.98% हिस्सेदारी।
  • तिमाही मुनाफा 28.74% बढ़ा, सेल्स में 26.24% उछाल।

Automobile Corp Of Goa Share: गुरुवार, 31 जुलाई 2025 को जब भारतीय शेयर बाजार ट्रंप टैरिफ के कारण जबरदस्त दबाव में था, उस समय भी टाटा ग्रुप की एक कंपनी के शेयर में ताबड़तोड़ खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई सेंसेक्स जहां 600 अंकों से अधिक फिसल गया। जबकि, टाटा ग्रुप की कंपनी ऑटोमोबाइल कॉरपोरेशन ऑफ गोवा के शेयरों में 20% की जबरदस्त उछाल दर्ज की गई।

शेयर ने इंट्रा डे हाई को छू लिया

वहीं, आज सुबह 10:53 बजे तक यह शेयर बीएसई पर 2166.35 रुपये के इंट्रा डे हाई स्तर पर पहुंच गया और अपर सर्किट पर ट्रेड करता नजर आया। बीएसई पर सुबह 10:15 बजे तक कंपनी के 14,666 शेयरों के बाय ऑर्डर पेंडिंग थे, जो निवेशकों की रुचि की ओर इशारा करता है।

 ⁠

कंपनी के तिमाही नतीजे शानदार

कंपनी के शानदार तिमाही नतीजे को इस जबरदस्त उछाल की बड़ी वजह मानी जा रही है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) में कंपनी का प्रॉफिट 28.74% बढ़कर 23.07 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो एक साल पहले 17.92 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी की नेट सेल्स 26.24% बढ़कर 248.41 करोड़ रुपये हो गई है। इस कंपनी में टाटा मोटर्स की 48.98% हिस्सेदारी है, जबकि टाटा मोटर्स फाइनेंस लिमिटेड के पास 0.79% की हिस्सेदारी है।

बीते सालों में कितना रिटर्न दिया?

वहीं, अगर इस स्टॉक के रिटर्न की बात करें तो पिछले 5 सालों में इस कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 613.44% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। 31 जुलाई 2020 को यह शेयर 303.65 रुपये पर था, जबकि अब यह 2166.35 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है। पिछले एक साल में इसमें 22% की गिरावट भी दर्ज की गई है। वहीं, पिछले छह महीनों में यह स्टॉक 28.83% चढ़ गया है। इस शेयर का 52 सप्ताह का हाई लेवल 3449 और लो लेवल 936 है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।