Gold Price Today: Gold बना कमाई का बादशाह, दिया 200% का रिटर्न, आगे कितना चमकेगा? एक्सपर्ट्स ने खोला राज

Gold Price Today: Gold बना कमाई का बादशाह, दिया 200% का रिटर्न, आगे कितना चमकेगा? एक्सपर्ट्स ने खोला राज

Gold Price Today: Gold बना कमाई का बादशाह, दिया 200% का रिटर्न, आगे कितना चमकेगा? एक्सपर्ट्स ने खोला राज

Gold Price Today. Image Credit: ANI News

Modified Date: July 27, 2025 / 01:44 pm IST
Published Date: July 27, 2025 1:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गोल्ड ने 2025 में 30% रिटर्न दिया
  • 6 साल में 200% से ज्यादा उछाल
  • चांदी में 35% तक तेजी

Gold Price Today: पिछले कुछ सालों में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है और वर्ष 2025 भी इससे अछूता नहीं रहा। इस साल MCX पर गोल्ड का रेट लगभग 30% तक उछल चुका है, जबकि चांदी ने 35% का रिटर्न दिया है। जबकि इसके मुकाबले शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स पिछड़ते दिखाई दिए हैं। Nifty50 ने सिर्फ 4.65 फीसदी और BSE Sensex ने मात्र 3.75 फीसदी की तेजी दर्ज की है। यहां तक कि दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टॉक भी 2025 में अब तक केवल 14% ही उछल पाया है।

वहीं, अगर पीछे मुड़कर देखें तो मई 2019 में सोने के भाव 32,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब 97,800 रुपये के आसपास पहुंच चुका है। यानी 6 साल में गोल्ड की कीमतों में 200% से अधिक की तेजी आ चुकी है।

आने वाले 5 सालों में कितना रिटर्न मिलेगा?

एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर सोने के बाजार पर मंदड़िया (bears) हावी रहा तो भी अगले 5 सालों में 40% तक का रिटर्न मिल सकता है। वहीं अगर बुलियन बाजार में तेजी बरकरार रहती है, तो यह आंकड़ा 125% तक भी पहुंच सकता है।

 ⁠

क्यों चढ़ रहा है सोने का भाव?

स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड का मानना है कि भारतीयों के लिए गोल्ड एक इमोशनल और फाइनेंशियल दोनों तरह का टूल है। इसके अलावा रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद गोल्ड एक सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में उभरा है। विशेष रुप से तब से जब रूस के विदेशी मुद्रा भंडार को फ्रीज किया गया था।

क्या अभी निवेश करना सही रहेगा?

एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ग्लोबल भू-राजनीतिक तनाव के कारण गोल्ड आने वाले वर्षों में जबरदस्त प्रदर्शन कर सकता है। लेकिन इसमें निवेश करते समय लंबी अवधि का नजरिया बनाकर रखना बहुत जरूरी है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।