LIC Share Price: LIC बना इस कंपनी में टॉप निवेशकों में, वैल्यू हुई 66,000… अब जल्द खुलेगा IPO का दरवाजा!
LIC Share Price: LIC बना इस कंपनी में टॉप निवेशकों में, वैल्यू हुई 66,000... अब जल्द खुलेगा IPO का दरवाजा!
(LIC Share Price, Image Credit: Meta AI)
- LIC की NSE में हिस्सेदारी की वैल्यू ₹66,000 करोड़ पार
- NSE का IPO जल्द आने की संभावना तेज
- LIC की ये होल्डिंग अब 5वीं सबसे बड़ी हिस्सेदारी बनी
LIC Share Price: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अब नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में अपने निवेश के साथ अपने टॉप-5 सबसे बड़े दांव में से एक और नाम जोड़ चुका है। एक रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2025 की तिमाही तक LIC के पास NSE की 10.7% हिस्सेदारी यानी लगभग 26.53 करोड़ शेयर थे।
वर्तमान में अनलिस्टेड मार्केट में NSE के एक शेयर की कीमत करीब 2,500 रुपये चल रही है। इस हिसाब से LIC की हिस्सेदारी की कुल वैल्यू 66,319 करोड़ रुपये के आस-पास बताई गई है। यह LIC की अब तक की पांचवीं सबसे बड़ी हिस्सेदारी बन चुकी है।
LIC की टॉप होल्डिंग्स कौन-कौन सी हैं?
LIC की सबसे बड़ी हिस्सेदारियों में शामिल हैं-
रिलायंस इंडस्ट्रीज: 89.39 करोड़ शेयर (6.74% हिस्सेदारी), वैल्यू: 1.34 लाख करोड़ रुपये
ITC: 194.18 करोड़ शेयर (15.52% हिस्सेदारी), वैल्यू: 80,874 करोड़ रुपये
HDFC बैंक: वैल्यू: 72,180 करोड़ रुपये
SBI: वैल्यू: 68,031 करोड़ रुपये
L&T: में 66,272 करोड़ रुपये
इंफोसिस: 62,432 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी शामिल है।
मार्च 2025 की तिमाही तक LIC का कुल निवेश 351 कंपनियों में फैला हुआ था, जिसकी कुल वैल्यू 15.18 लाख करोड़ रुपये थी। पिछले क्वार्टर में यह आंकड़ा 352 कंपनियों और 15.88 लाख करोड़ रुपये का था।
NSE IPO की चर्चा जोरों पर
NSE की मौजूदा वैल्यूएशन करीब 5.7 लाख करोड़ रुपये बताई जा रही है, जो इसे देश की टॉप-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में जगह देती है। अनलिस्टेड मार्केट में NSE के शेयरों की कीमत में हाल के दिनों में 50% से ज्यादा की उछाल देखी गई है। बाजार में बनी तेजी की वजह यह उम्मीद है कि NSE का IPO जल्द लॉन्च हो सकता है।
हाल ही में मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान SEBI के चेयरमैन तुहिन कांता पांडे ने कहा कि, NSE के IPO को लेकर अब कोई नियामकीय अड़चन नहीं बची है। उन्होंने साफ किया कि क्लियरिंग कॉर्पोरेशन के डिमर्जर से जुड़ा मुद्दा अब IPO की राह में रुकावट नहीं बना हुआ है। SEBI द्वारा जारी किया गया कंसल्टेशन पेपर सिर्फ विचार-विमर्श का हिस्सा था, अंतिम नीति नहीं।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



