Stock Market Today: कमजोर शुरुआत की ओर इशारा कर रहा गिफ्ट निफ्टी, शेयर बाजार पर मंडरा रहा दबाव
Stock Market Today: कमजोर शुरुआत की ओर इशारा कर रहा गिफ्ट निफ्टी, शेयर बाजार पर मंडरा रहा दबाव
(Stock Market Today, Image Credit: IBC24 News Customize)
- गिफ्ट निफ्टी में 150 अंकों की गिरावट, कमजोर शुरुआत के संकेत।
- ITC, टाटा पावर और UPL सहित 7 कंपनियों के Q1 नतीजे आज।
- भारत पर 25% तक ट्रंप टैरिफ लागू, ग्लोबल ट्रेड पर असर की आशंका।
Stock Market Today: अगस्त महीने की शुरुआत से पहले बाजार में कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी में करीब 150 अंकों की गिरावट देखने को मिली है, जिससे घरेलू बाजार में नरमी शुरुआत की संभावना बढ़ गई है। विदेशी निवेशक भी सतर्क नजर आ रहे हैं। FIIs का लॉन्ग-शॉर्ट रेशियो 10 फीसदी से अधिक फिसल गया है, जो यह संकेत देता है कि वे फिलहाल ज्यादा शॉर्ट पोजिशन में हैं। वहीं एशियाई बाजार में भी सुस्त देखी जा रही हैं और कल अमेरिकी बाजारों में भी बिकवाली का दबाव देखा गया।
कई दिग्गज कंपनियों के नतीजों का इंतजार
आज FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी ITC अपने अप्रैल-जून तिमाही (Q1) के नतीजे जारी करेगी। बाजार को उम्मीद है कि कंपनी का मुनाफा लगभग 2% और रेवेन्यू में करीब 3.75% तक की तेजी आ सकती है। हालांकि, मार्जिन पर दबाव कायम रह सकता है। इसके अलावा टाटा पावर, UPL और वायदा सेगमेंट की 7 अन्य कंपनियों के नतीजे भी आज घोषित करने वाले हैं।
आयशर मोटर्स और कोल इंडिया के नतीजे
आयशर मोटर्स के नतीजे बाजार अनुमानों के मुताबिक रहे। कंपनी का मुनाफा 10% बढ़ा जबकि राजस्व में 15% की बढ़त रही। हालांकि, मार्जिन में 3% की गिरावट देखी गई। वहीं, दूसरी तरफ कोल इंडिया के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। कंपनी का मुनाफा 20% घट गया और राजस्व में भी 4% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।
आज से ट्रंप टैरिफ लागू
वहीं, अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर भी चिंता नजर आ रहा है। आज से मेक्सिको को छोड़कर अन्य देशों पर अमेरिका ने नया टैरिफ लागू कर दिया है। भारत समेत कई देशों पर 10% से 41% तक अतिरिक्त ड्यूटी और भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लागू कर दिया है। जिससे वैश्विक व्यापार पर प्रभाव पड़ सकता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



