Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी ने दिखाई हरी झंडी, भारतीय बाजार में हो सकती है ताबड़तोड़ शुरुआत
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी ने दिखाई हरी झंडी, भारतीय बाजार में हो सकती है ताबड़तोड़ शुरुआत
(Stock Market Today, Image Credit: IBC24 News Customize)
- गिफ्ट निफ्टी 210 अंक उछला, बाजार में जोरदार शुरुआत की उम्मीद।
- जीएसटी सुधार पर पीएम मोदी का फोकस, निवेशकों में सकारात्मक संकेत।
- एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जापान हरे में तो कोरिया लाल निशान में।
Stock Market Today: आज सोमवार, 18 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार की ताबड़तोड़ शुरुआत होने की संभावना है। सोमवार सुबह गिफ्ट निफ्टी में जोरदार देखने को मिला, जो घरेलू बाजार में तेजी का संकेत दे रहा है। गिफ्ट निफ्टी लगभग 24,894 से स्तर पर ट्रेड करता नजर आया, जो निफ्टी फ्यूचर्स के प्रीवियस क्लोजिंग लेवल से करीब 210 अंक ऊपर है। जिससे सेंसेक्स और निफ्टी 50 हरे निशान के साथ शुरुआत होने की उम्मीद जताई जा रही है।
दरअसल, इस तेजी के पीछे कई बड़े कारण हैं। जिसमें सबसे अहम है स्वतंत्रता दिवस पर दिया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण, जिसमें उन्होंने जीएसटी सुधार को और आगे बढ़ाने की बात कही। इसके चलते निवेशकों में आर्थिक सुधार को लेकर उम्मीदें जगी है। साथ ही अमेरिका और रूस के बीच यूक्रेन युद्ध को लेकर चल रही बातचीत ने भी वैश्विक बाजार की धारणा को स्थिर किया है।
एशियाई बाजारों का मिला-जुला रुख
एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 225 सूचकांक 0.11% चढ़ गया, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स में 0.25% की तेजी देखने को मिली। दूसरी तरफ, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.85% और कोसडैक में 1.28% की नरमी दर्ज की गई। हांगकांग के हेंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने सकारात्मक शुरुआत के संकेत दिए हैं।
अमेरिकी बाजार का हाल
शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजारों का प्रदर्शन भी मिश्रित रहा। डॉउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.08% या 34.86 अंक चढ़कर 44,946.12 पर बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी 500 में 0.29% और नैस्डैक में 0.40% की गिरावट देखने को मिली। पूरे सप्ताह के दौरान डॉउ जोन्स में 1.74% की तेजी दर्ज की गई, जो निवेशकों के लिए एक पॉजिटिव संकेत है।
इस हफ्ते इन बातों पर रहेगी नजर
जीएसटी सुधार को लेकर सरकार के अगले कदम
अमेरिका और रूस के बीच यूक्रेन युद्ध पर शांति वार्ता की प्रगति
फेडरल रिजर्व की बैठक के मिनट्स और ब्याज दरों को लेकर संकेत
विदेशी निवेशकों का रुख और बाजार में उनकी भागीदारी
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए नए आयात शुल्क
आईपीओ गतिविधियां और नए आर्थिक आंकड़े
कमोडिटी और करेंसी बाजार का हाल
सोना और क्रूड ऑयल के भाव
सोने की कीमतों में हल्की तेजी देखी गई। स्पॉट गोल्ड 0.1% उछलकर $3,340.71 प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, कच्चे तेल में गिरावट दर्ज की गई। ब्रेंट क्रूड 0.21% फिसलकर $65.71/बैरल और WTI 0.06% गिरकर $62.76/बैरल पर रहा। डॉलर इंडेक्स 97.85 पर स्थिर रहा, जबकि येन के मुकाबले डॉलर 0.11 फीसदी मजबूत हुआ।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



