Stock Market Today: न निवेशकों को उत्साह, न डर- सपाट शुरुआत की ओर इशारा कर रहा गिफ्ट निफ्टी
Stock Market Today: न निवेशकों को उत्साह, न डर- सपाट शुरुआत की ओर इशारा कर रहा गिफ्ट निफ्टी
(Stock Market Today, Image Credit: IBC24 News Customize)
- गिफ्ट निफ्टी 37.50 अंक गिरा।
- FIIs का लॉन्ग-शॉर्ट रेश्यो 8.5% से नीचे।
- आज NSDL और लोटस डेवलपर्स की लिस्टिंग।
Stock Market Today: आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मिलेजुले संकेतों के बीच होने का अनुमान है। गिफ्ट निफ्टी 37.50 अंक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, जो बाजार के लिए थोड़ी कमजोरी का संकेत दे रहा है। इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की बाजार में स्थिति भी नरमी बनी हुई है। इंडेक्स डेरिवेटिव्स में FIIs का लॉन्ग-शॉर्ट रेश्यो साढ़े 8 फीसदी से नीचे फिसल गया है, जो उनकी निगेटिव पोजिशनिंग को बताता है।
एशियाई बाजारों से मिला मिला-जुला संकेत
अगर एशियाई बाजारों की बात करें तो मिले-जुले रुख नजर आ रहे हैं। जापान का निक्केई इंडेक्स 0.60% की बढ़त के साथ 40,792 पर पहुंच गया है। वहीं, ताइवान 0.69% और हैंगसेंग 0.59% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। शंघाई कम्पोजिट 0.03% की हल्की उछाल के साथ हल्के हरे निशान में है, जबकि कोस्पी में 0.12% की नरमी है। कुल मिलाकर, एशियाई बाजारों में स्थिरता और दबाव के मिले-जुले संकेत हैं।
अमेरिकी बाजारों में दबाव, क्रूड में गिरावट
कल अमेरिकी शेयर बाजारों में दबाव देखा गया। वहीं, OPEC+ द्वारा उत्पादन में कटौती के फैसले के बाद भी क्रूड ऑयल की कीमतों में 1.5% की गिरावट देखी गई, जो ग्लोबल डिमांड पर चिंता का संकेत दे रहा है।
ट्रंप की धमकी
भारत पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारी टैरिफ लगाने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर और फार्मा सेक्टर पर जल्द टैरिफ लगाया जाएगा। शुरुआत में 12-18 महीनों तक कम टैरिफ रहेगा, लेकिन बाद में 150 से 250% तक बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि वे चाहते हैं कि फार्मा प्रोडक्ट्स अमेरिका में ही बनें। इसके प्रभाव से कल ग्लोबल चिप शेयरों में दबाव देखा गया।
NSDL और श्री लोटस डेवलपर्स की लिस्टिंग आज
आज भारतीय शेयर बाजार में दो नई लिस्टिंग्स देखने को मिलेंगी। NSDL का आईपीओ 49 गुना सब्सक्राइब हुआ था और इसका इश्यू प्राइस 800 रुपये रखा गया है। वहीं, श्री लोटस डेवलपर्स का इश्यू प्राइस 150 रुपये प्रति शेयर है।
आज डिफेंस शेयरों पर फोकस
आज डिफेंस शेयर निवेशकों के रडार पर रहने की उम्मीद है। डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने हाल ही में 67,000 करोड़ रुपये के रक्षा सौदों को मंजूरी दी है, जिससे सेक्टर में हलचल देखने को मिल सकती है। यह फैसला सेना की क्षमता को बढ़ाने के लिए किया गया है।
5 अगस्त को बाजार में हल्की रिकवरी
पिछले कारोबारी सत्र यानी 5 अगस्त को बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ रही लेकिन आखिरी घंटे में हल्की रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी 73 अंक गिरकर 24,650 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 308 अंक गिरकर 80,710 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक में भी 259 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



