Stocks in Focus: हफ्ते की शुरुआत में ये स्टॉक्स आपको बना सकते हैं करोड़पति! देखें पूरी लिस्ट

Stocks in Focus: हफ्ते की शुरुआत में ये स्टॉक्स आपको बना सकते हैं करोड़पति! देखें पूरी लिस्ट

Stocks in Focus: हफ्ते की शुरुआत में ये स्टॉक्स आपको बना सकते हैं करोड़पति! देखें पूरी लिस्ट

(Stocks in Focus, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: July 6, 2025 / 06:11 pm IST
Published Date: July 6, 2025 6:05 pm IST
HIGHLIGHTS
  • Tata Steel को खनन नोटिस मिला।
  • IDBI Bank का कारोबार 8% बढ़ा।
  • RVNL को ₹143 करोड़ का रेलवे ऑर्डर मिला।
  • Hazoor Projects को ₹913 करोड़ का सोलर प्रोजेक्ट मिला।

Stocks in Focus: कल यानी सोमवार 7 जुलाई को नया कारोबारी सत्र शुरू होते ही इन प्रमुख कंपनियों के शेयर बाजार में सुर्खियों में रहने की पूरी संभावना जताई जा रही है। इनके पीछे वजह ताजा तिमाही नतीजे, बड़े ऑर्डर, कॉर्पोरेट घोषणाएं और रेगुलेटरी अपडेट्स हैं। जिन सेक्टरों के स्टॉक्स रडार पर रहेंगे, उनमें बैंकिंग, मेटल, एफएमसीजी, रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं।

अगले सप्ताह फोकस में रहेंगे ये स्टॉक्स:

Tata Steel Ltd

टाटा स्टील लिमिटेड कंपनी को जाजपुर माइनिंग विभाग से एक डिमांड नोटिस मिला है। ये नोटिस उसके सुकींदा क्रोमाइट ब्लॉक से कम खनिज डिस्पैच से जुड़ा है। जो 2023-24 के माइनिंग एग्रीमेंट से संबंधित है।

 ⁠

IDBI Bank

IDBI बैंक ने FY26 की पहली तिमाही में 8% की सालाना ग्रोथ के साथ 5.08 लाख करोड़ रुपये का कुल कारोबार दर्ज किया। इसमें एडवांस और डिपॉजिट दोनों में तेजी देखी गई।

Senco Gold

FY26 की Q1 में रिटेल रेवेन्यू में 24% और कुल रेवेन्यू में 28% का उछाल देखी गई। इसका कारण त्योहारों की डिमांड और स्टोर विस्तार रहा।

Hazoor Multi Projects

कंपनी को अपोलो ग्रीन एनर्जी से 913 करोड़ रुपये का बड़ा सोलर प्रोजेक्ट मिला है, जो उसकी मौजूदा मार्केट कैप से भी ज्यादा है।

Rail Vikas Nigam Ltd (RVNL)

कंपनी को साउथ सेंट्रल रेलवे से 143 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। FY26 के लिए 22,000 करोड़ रुपये रेवेन्यू टारगेट दोहराया गया है।

IndusInd Bank

जून तिमाही में बैंक के एडवांसेज और डिपॉजिट्स दोनों में गिरावट देखी गई है, जिससे निवेशकों की नजर इस पर बनी रह सकती है।

Bosch Limited

कंपनी अपनी दो अनलिस्टेड इकाइयों को लिस्टेड ब्रांच में मर्ज करने पर विचार कर रही है, हालांकि कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

Bank of India

बैंक का कुल कारोबार 10.3% बढ़कर 15.05 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। यह प्रदर्शन FY26 की पहली तिमाही का है।

Dabur India Ltd

कंपनी को Q1 FY26 में मिलाजुला प्रदर्शन रहने की उम्मीद है। मौसम का असर खासकर बेवरेज बिजनेस पर पड़ सकता है।

Godrej Consumer Products Ltd

कंपनी को FY26 की पहली तिमाही में डबल-डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद जताई जा रही है, जो वॉल्यूम और वैल्यू ग्रोथ दोनों से सपोर्टेड है।

Mahindra Lifespace Developers Ltd

कंपनी ने पुणे में नया रेजिडेंशियल टावर लॉन्च किया है, जिसमें 1BHK फ्लैट्स उपलब्ध हैं, खासकर न्यूक्लियर फैमिलीज को नजर में रखते हुए।

BEML Ltd

इस सरकारी इंजीनियरिंग कंपनी को दो नए निर्यात ऑर्डर मिले हैं, जिनकी कुल वैल्यू $6.23 मिलियन है।

UltraTech Cement

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि वह CCI की जांच के दायरे में नहीं है। किसी प्रकार का नोटिस या आदेश नहीं मिला है।

ESAF Small Finance Bank

FY26 Q1 में बैंक के डिपॉजिट्स 22,698 करोड़ रुपये पर पहुंच गए हैं, जो 8.6% की सालाना बढ़ोतरी को दर्शाता है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।