पन्ना से निकला एक और हीरा, अंकिता मिश्रा, पन्ना

पन्ना से निकला एक और हीरा, अंकिता मिश्रा, पन्ना

  •  
  • Publish Date - August 7, 2019 / 01:44 PM IST,
    Updated On - November 28, 2022 / 08:40 PM IST

पन्ना देश-दुनिया में हीरे के लिए मशहूर है और यहां की प्रतिभाएं भी किसी हीरे से कम नहीं चमक रही हैं। पन्ना जिले से इस बार दो बेटियों ने 12वीं की परीक्षा में टॉप किया है। यहां हम बात कर रहे हैं अंकिता मिश्रा की।

हाल ही में हायर सेकेंडरी के परीक्षा परिणाम में पन्ना जिले की दो होनहार बेटी जागृति सक्सेना और अंकिता मिश्रा ने पूरे जिले में टॉप किया है। अंकिता को 500 में से 467 अंक प्राप्त हुए हैं। अंकिता मिश्रा के पिता बच्चों को पढ़ाकर घर का भरण-पोषण करते हैं। अंकिता मिश्रा गुनौर तहसील के ग्राम सथनिया की रहने वाली है। कई बार तो ऐसा हुआ कि स्कूल की दूरी करीब 25 किलोमीटर पड़ती थी और बस न मिलने के कारण उसकी पढ़ाई भी लेट हो जाती थी। अंकिता अब पढ़ कर सरकारी सर्विस करना चाहती है जिससे घर की स्थिति सुधर सके।