CG Budget Session 2024 11th Day: आज मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को घेरने की रणनीति.. CM भी देंगे अपने विभाग से जुड़े सवालों का जवाब, जानें कैसी रहेगी आज की कार्यवाही
CG Budget Session 2024 Live
रायपुर: शुक्रवार को स्थगित हुई विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही आज जब फिर से शुरू होगी तो सभी की नजर महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े पर रहेगी। मंत्री राजवाड़े आज अपने विभाग से जुड़े सवालों का जवाब देंगी। इसी तरह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और खाद्य मंत्री दयालदास बघेल से भी विभागीय सवाल-जवाब किये जायेंगे।
जानकारी के अनुसार सदन में आज सत्ता पक्ष के विधायक अपनी ही सरकार को घेरने की रणनीति बना रहे हैं। एक तरह जहां सीएम विष्णुदेव साय, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अपने विभाग से जुड़े प्रश्नों का जवाब देंगे तो वही दूसरी तरफ सहकारिता मंत्री केदार कश्यप और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े पत्रों को पटल पर रखेंगे।
विधायक गजेंद्र यादव नगर निगम दुर्ग द्वारा बिना किसी मशीनरी के स्थापना एवं एकत्रित कचरे के समुचित निष्पादन किया बिना एजेंसी को भुगतान किए जाने और विधायक संगीता सिन्हा नियम विरुद्ध उसना राइस मिल निर्माण के लिए अनुमति दिए जाने की ओर ध्यानाकर्षित करेंगी तो डिप्टी सीएम सह गृहमंत्री विजय शर्मा और कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण के विभागों के बजट अनुदान मांगों पर चर्चा में हिस्सा लेंगे। इस तरह आज की कार्यवाही में भी हंगामे के आसार हैं।

Facebook



