Good news for YouTubers, this great feature has arrived

यूट्यूबर्स के लिए खुशखबरी, आ गया ये शानदार फीचर, अब मिनटों में होगा ये काम

Good news for YouTubers, this great feature has arrived, now this work will be done in minutes

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : August 9, 2022/8:14 pm IST

Good news for YouTubers : दिल्ली : यूट्यूब पर यूजर्स को एक नया फीचर मिलने वाला है। इसकी मदद से यूजर्स लंबे वीडियो को भी आसानी से कर पाएंगे एडिट । बता दें कि यूट्यूब लंबे वीडियो को यूट्यूब शार्ट्स में बदलने के लिए एडिट इनटू ए शार्ट नाम से फीचर ला रहा है। इस फीचर की खास बात यह है कि यूजर लंबे वीडियो को 60 सेकंड की शार्ट्स में बदल आएगे। इतना ही नहीं, यूजर्स टेक्स्ट, फिल्टर के साथ अपनी फोन गैलरी की वीडियो और फोटो को भी शार्ट्स में जोड़ सकते हैं। इस फीचर की मदद से यूजर वीडियो एडिट करने में लगने वाला समय भी बचा सकेंगे। यूट्यूब के अनुसार यूजर्स इस फीचर्स का इस्तेमाल करके वीडियो भी शूट कर सकते हैं। हालांकि यूजर्स केवल अपने ही वीडियो को शार्ट्स में एडिट कर सकते हैं। इस टूल को एंड्रायड और आइओएस दोनों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़े: एयरटेल की 5जी सेवाएं इसी महीने शुरू होंगी, 2024 तक हर शहर को जोड़ने का लक्ष्य