IAS Join Politics: आईएएस ने छोड़ी नौकरी.. इस सियासी पार्टी में हुए शामिल.. लड़ सकते हैं इस साल का लोकसभा चुनाव
IAS Join Politics
अमरावती: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एएमडी इम्तियाज ने गुरुवार को सेवा छोड़ दी और मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की उपस्थिति में सत्तारूढ़ युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) में शामिल हो गए। आईएएस इंतियाज ने प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन दिया था। वे सेवा में रहते हुए पहले एसईआरपी (ग्रामीण गरीबी उन्मूलन सोसायटी) के सीईओ के रूप में कार्य किया, जबकि अल्पसंख्यक मामलों के विभाग में सचिव का पद भी संभाला।
गुरुवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आयोजित एक समारोह में पूर्व आईएएस को औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल किया गया। इस समारोह में पार्टी के क्षेत्रीय समन्वयक रामसुब्बा रेड्डी, कुरनूल विधायक हफीज खान, कुरनूल मेयर बीवाई सहित वाईएसआरसीपी के कई दिग्गज शामिल हुए। रामय्या, और पूर्व विधायक एसवी मोहन रेड्डी भी मौजूद रहे।

Facebook



