7 कलेक्टर दो आयुक्त समेत 30 अफसरों को नोटिस जारी, एक साल में 13 हजार लोगों को कुत्तों ने सड़क पर काटा
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने प्रदेश के 7 कलेक्टर, 2 आयुक्त समेत 30 अफसरों को नोटिस जारी किया है और इन अफसरों से 4 हफ्ते में जवाब मांगा है।
Notice issued to 30 officers Gwalior
ग्वालियर। हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने प्रदेश के 7 कलेक्टर, 2 आयुक्त समेत 30 अफसरों को नोटिस जारी किया है और इन अफसरों से 4 हफ्ते में जवाब मांगा है।
ये भी पढ़ें: बैंक ऑफिसर्स यूनियन ने 27 सितंबर को किसानों के ‘भारत बंद’ का समर्थन किया
दरअसल, एक साल में 13 हजार लोगों को कुत्तों ने सड़क पर काटा है, हाईकोर्ट ने फोटो देखकर कहा यह गंभीर समस्या बनती जा रही है, इस मामले में अफसरों काे 4 सप्ताह में हाईकाेर्ट में जवाब पेश करना हाेगा।
ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र के लातूर में आठ महीने के बेटे की हत्या के मामले में व्यक्ति को उम्र कैद की सजा
बता दें कि हाईकोर्ट ने ग्वालियर, मुरैना, भिंड़, दतिया, शिवपुरी कलेक्टर को नोटिस जारी किया है, इसके साथ ही गुना, अशोक नगर, विदिशा और दतिया कलेक्टर को भी नोटिस जारी किया गया है, निगम आयुक्त, नपा और जिला पंचायत के CEO काे भी नोटिस जारी करके जवाब मांगा है।

Facebook



