Ravichandran Ashwin fined

IPL 2023: अंपायरों पर टिप्पणी करना इस खिलाड़ी को पड़ा महंगा, भरना पड़ा तगड़ा जुर्माना, जानें क्या कहा था

अनुभवी ऑलराउंडर का यह बयान आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 का उल्लंघन करने वाला पाया गया। यह अनुच्छेद कहता है कि, “मैच या किसी खिलाड़ी, टीम अधिकारी, मैच अधिकारी या किसी मैच में होने वाली किसी घटना के संबंध में सार्वजनिक आलोचना या अनुचित टिप्पणी करना दंडनीय है।

Edited By :   Modified Date:  April 14, 2023 / 12:17 AM IST, Published Date : April 14, 2023/12:17 am IST

Ravichandran Ashwin fined: राजस्थान रॉयल्स के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के बाद आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि, अश्विन ने उस मैच में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीता।

इसके अलावा, रविचंद्रन अश्विन को मैदान में ओस फैक्टर की चिंताओं का हवाला देते हुए सार्वजनिक रूप से गेंद बदलने के लिए मैच अधिकारियों की आलोचना करते हुए पाया गया था। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के बाद अश्विन ने प्रेसवार्ता में बताया कि “मैं काफी हैरान हूं कि अंपायरों ने खुद ही गेंद को ड्यू के लिए बदल दिया। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ और मैं काफी हैरान हूं।”

Read more : ‘असद अहमद का एनकाउंटर फर्जी, पुलिस अपनी कुर्सी बचाने सरकार के दबाव में’, जाने किस नेता ने उठाएं मुठभेड़ पर सवाल

Ravichandran Ashwin fined: अश्विन ने आगे कहा कि, “ईमानदारी से कहूं तो इस साल के आईपीएल में मैदान पर लिए गए कुछ फैसलों ने मुझे थोड़ा हैरान कर दिया है। इसने मुझे अच्छे या बुरे तरीके से झकझोर कर रख दिया क्योंकि आपको थोड़ा सा संतुलन चाहिए। हम एक गेंदबाजी टीम की तरह जा रहे हैं और हम गेंद को बदलने के लिए नहीं कह रहे हैं। लेकिन अंपायर के कहने पर गेंद को बदल दिया गया। क्या कारण है – मैंने अंपायर से पूछा लेकिन उन्होंने कहा कि हम इसे बदल सकते हैं।”

Read more : बेहद खतरनाक हैं UP की स्पेशल टास्क फ़ोर्स, कल्याण सिंह की सुपारी लेने वाले को ढेर करने बनाई गई थी ये टीम

अनुभवी ऑलराउंडर का यह बयान आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 का उल्लंघन करने वाला पाया गया। यह अनुच्छेद कहता है कि, “मैच या किसी खिलाड़ी, टीम अधिकारी, मैच अधिकारी या किसी मैच में होने वाली किसी घटना के संबंध में सार्वजनिक आलोचना या अनुचित टिप्पणी करना दंडनीय है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें