ऊँचे पहाड़ पर बसा चैतुरगढ़ किला

ऊँचे पहाड़ पर बसा चैतुरगढ़ किला

ऊँचे पहाड़ पर बसा चैतुरगढ़ किला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 am IST
Published Date: October 21, 2018 12:57 pm IST

छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल चेतुरागढ़ क़िला को लाफागढ़ क़िले के नाम से भी जाना जाता है। यह 3060 मीटर ऊँचे पहाड़ पर बसा हुआ है और कोरबा से 70 किमी की दूरी पर स्थित है।चेतुरागढ़ क़िले का निर्माण राजा पृथ्वी देव ने कराया था, यह एक क़िला है इसमें तीन प्रवेश द्वार हैं, इन प्रवेश द्वारों के नाम मेनका, हुमकारा और सिम्हाद्वार हैं।

चेतुरागढ़ क़िले का क्षेत्रफल 5 किमी वर्ग में फैला हुआ है और इसमें पाँच तालाब हैं इन पाँच तालाबों में तीन तालाब सदाबहार हैं, जो पूरे साल जल से भरे रहते हैं।चेतुरागढ़ क़िले में महिषासुर मर्दिनी मन्दिर है।मन्दिर के गर्भ में महिषासुर मर्दिनी की प्रतिमा स्थापित की गई है, जिसके बारह हाथ हैं।नवरात्रों में यहाँ पर विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है, स्थानीय निवासी इस पूजा में बड़ी श्रद्धा से भाग लेते हैं।

 ⁠

महिषासुर मर्दिनी मन्दिर के पास ख़ूबसूरत शंकर गुफ़ा भी है, जो लगभग 25 फीट लंबी है और गुफ़ा का प्रवेश द्वार बहुत छोटा है।यहां वैसे तो साल भर सैनानियों का आना जाना लगा रहता है लेकिन ठण्ड के मौसम में यहां जाने का खास मजा है। यहां पहुंचने के लिए आप राजधानी रायपुर से ट्रेन द्वारा कोरबा जा सकते हैं उसके बाद सड़क मार्ग से चेतुरागढ़ जा सकते हैं। सबसे अच्छा समय सितम्बर से फरवरी है जहां पहुंचने के बाद आप आस पास के इलाके में भी घूम सकते हैं। 

वेब डेस्क IBC24


लेखक के बारे में