17,800 फुट की ऊंचाई पर बन रही सड़क जो ग्लेशियर से होकर गुजरेगी

17,800 फुट की ऊंचाई पर बन रही सड़क जो ग्लेशियर से होकर गुजरेगी

  •  
  • Publish Date - November 19, 2018 / 06:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 05:54 PM IST

लद्दाख। भारत के जवान हर समय अपने देश के नागरिको को सुरक्षित रखने के लिए दृढ़संकल्पित है। इसी जोश और जज्बे ने एक और नया आयाम पेश किया है सीमा सड़क संगठन के जवानों ने उन्होंने करीब 18 हजार फीट की हाईट पर लद्दाख में ग्लेशियर से होकर गुजरने वाली दुनिया की पहली सड़क तैयार करने की पेशकश की है। जिस पर मोटर वाहन भी चल सकेंगे ज्ञात हो कि यह सड़क ‘हिमांक’ परियोजना के तहत बनाई जा रही है। जो जम्मू कश्मीर में पूर्वी लद्दाख एरिया में है।

दरअसल सर्दियों के महीने में सारे रास्ते बंद हो जाते थे जिसे ध्यान में रखकर 17,800 फुट की ऊंचाई पर यह सड़क बनाई जा रही है जो सासोमा से सासेर ला के बीच संपर्क के लिए महत्वपूर्ण रहेगी।बता दें कि सासेर दर्रा काराकोरम पर्वतीय श्रृंखला का सबसे ऊंचा दर्रा है. लद्दाख में लेह से तारिम नदीघाटी के यारकंद को जोड़ने वाला यह सबसे पुराना मार्ग है।