टाइगर रिजर्व जोन में नए साल से उठा सकेंगे नाईट सफारी का मजा,प्रबंधन ने लिया तैयारी का जायजा

टाइगर रिजर्व जोन में नए साल से उठा सकेंगे नाईट सफारी का मजा,प्रबंधन ने लिया तैयारी का जायजा

  •  
  • Publish Date - December 28, 2018 / 01:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व से जुड़े लोग और प्रकृति प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। बताया जा रहा है कि टाइगर रिजर्व के बफर जोन में अब लोग नाइट सफारी का मजा ले सकेंगे इसके लिए टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने तैयारियां पूर्ण कर ली है और जल्द ही यानी नए साल से लोग अब नाइट सफारी का मजा भी ले सकेंगे। यानी यह कहे कि लोग रात में भी टाइगर का दीदार कर सकेंगे।
ये भी पढ़े –पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों के परिजनों ने की पुलिस महानिदेशक से मुलाकात,बताई अपनी समस्याएं
एस भदौरिया फील्ड डायरेक्टर पन्ना टाइगर रिजर्व से बात करने पर उन्होंने बताया कि हालांकि यह पहला मौका है जब प्रकृति प्रेमियों के लिए पन्ना टाइगर रिजर्व से खुशी वाली खबर आई है 342 हेक्टर का एरिया टाइगर के लिए सुरक्षित कर दिया गया है और इसी अकोला गेट से हम लोग नाइट सफारी का मजा ले सकेंगे अभी तक प्रबंधन 2 गेट से पर्यटकों को इंट्री देता था लेकिन बफर जोन का दायरा बढ़ने के कारण अब लोग रात में अकोला गेट से इंट्री करके टाइगर का लुफ्त उठाते है आपको बता दें कि यह वही क्षेत्र है जहां पर टाइगर की लगातार चहल कदमी अपने शावकों के साथ देखी जा सकी है।