जाली प्रमाणपत्रों के जरिये ‘नीट’ स्नातक में प्रवेश पाने के आरोप में 11 अभ्यर्थियों पर मामला दर्ज

जाली प्रमाणपत्रों के जरिये ‘नीट’ स्नातक में प्रवेश पाने के आरोप में 11 अभ्यर्थियों पर मामला दर्ज

जाली प्रमाणपत्रों के जरिये ‘नीट’ स्नातक में प्रवेश पाने के आरोप में 11 अभ्यर्थियों पर मामला दर्ज
Modified Date: September 6, 2025 / 06:26 pm IST
Published Date: September 6, 2025 6:26 pm IST

बलिया, छह सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-स्नातक काउंसलिंग 2025`में स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों की उप-श्रेणी के तहत फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिये प्रवेश लेने वाले 11 अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, बलिया शहर कोतवाली में शनिवार को तहसीलदार (सदर) अतुल हर्ष की शिकायत पर विवेक ठाकुर, ख्याती गुप्ता, सुमित कुमार राय और आशुतोष कुमार के खिलाफ अलग-अलग नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में चार सदस्यीय जांच समिति गठित कर प्रमाण पत्रों की सत्यापन और जांच कराई गई ।

 ⁠

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता वाली चार सदस्यीय जांच समिति ने पाया कि चारों अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्र डीएम कार्यालय द्वारा जारी नहीं किए गए थे और उन पर जाली मुहरें व हस्ताक्षर थे।

जांच में यह भी पता चला कि कुल 11 अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्र फर्जी थे।

जिलाधिकारी ने बताया कि सभी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में