शाहजहांपुर में श्रद्धालुओं से भरी बस के ऊपर डंपर पलटने से 12 लोगों की मौत

शाहजहांपुर में श्रद्धालुओं से भरी बस के ऊपर डंपर पलटने से 12 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 26, 2024 / 09:23 PM IST,
    Updated On - May 26, 2024 / 09:23 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

शाहजहांपुर (उप्र), 26 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश से पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में स्थित पूर्णागिरि मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की बस के ऊपर शाहजहांपुर जिले में बजरी से भरा डंपर ट्रक पलट जाने से 12 लोगों की मौत हो गयी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात हुई इस घटना में नौ अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

उत्तराखंड के टनकपुर में स्थित पूर्णागिरी मंदिर शाहजहांपुर से करीब 180 किलोमीटर दूर है।

शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीना ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह दुर्घटना खुटार थाना क्षेत्र के हजियापुर गांव में हुई।

उनके मुताबिक, सीतापुर से 59 यात्रियों को लेकर आ रही निजी बस मंदिर जाते समय सड़क किनारे एक ढाबे पर रुकी थी तथा कुछ श्रद्धालु भोजन के लिए उतर गए थे, जबकि अन्य बस के अंदर इंतजार कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि बजरी ले जा रहा डंपर ट्रक अचानक बेकाबू होकर बस पर पलट गया और इस घटना में 10 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जिनकी पहचान सुधांशु (7), आदित्य (आठ), अजीत (15), रोहिणी (20), प्रमोद (30), सीमा (30), सुमन देवी (36), रामगोपाल (48), शिव शंकर (48) और छुटकी (50) के तौर पर हुई है। एसपी ने बताया कि दो घायलों– सोनावती (45) और बिंद्रा (50) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों ने बस के अंदर से कुछ यात्रियों को बचाया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़ित सीतापुर जिले के कमलापुर के रहने वाले थे और उन्होंने शनिवार शाम करीब छह बजे बस किराए पर ली थी। उन्होंने बताया कि घटना रात करीब 11 बजे हुई।

प्रत्यक्षदर्शी घनश्याम गुप्ता ने बताया कि बचाव और राहत कार्य मोबाइल फोन की टॉर्च और वाहनों की लाइट की मदद से किया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक मीना और जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे।

डंपर का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

इस बीच, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

राष्ट्रपति ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश में एक सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार बहुत दुखद है। मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और जिला प्रशासन को घायलों को उचित उपचार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

भाषा सं आनन्द सलीम नोमान

नोमान