लखनऊ में हवाई अड्डे पर एक यात्री से 16 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक भांग जब्त

लखनऊ में हवाई अड्डे पर एक यात्री से 16 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक भांग जब्त

लखनऊ में हवाई अड्डे पर एक यात्री से 16 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक भांग जब्त
Modified Date: October 10, 2025 / 01:18 am IST
Published Date: October 10, 2025 1:18 am IST

लखनऊ, नौ अक्टूबर (भाषा) राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर थाईलैंड से आए एक भारतीय यात्री से लगभग 16 किलोग्राम उच्च-गुणवत्ता वाली हाइड्रोपोनिक भांग जब्त की।

बृहस्पतिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, डीआरआई अधिकारियों ने छह अक्टूबर को थाईलैंड से उड़ान संख्या एफडी -146 से लखनऊ आए एक यात्री को रोका। उसके सामान की विस्तृत जांच में कई वैक्यूम-सीलबंद पैकेट बरामद हुए जिनमें एक हरा पदार्थ था। फील्ड परीक्षण से पुष्टि हुई कि वह मादक पदार्थ ‘भांग’ था।

अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार कुल 15.94 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक भांग डीआरआई के अधिकारीयों द्वारा जब्त की गयी।

 ⁠

भाषा सं जफर राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में